हरियाणा का अमित मान कौन? जिसके घर जाकर राहुल गांधी ने खाया घी चूरमा
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की सगर्मियां तेज हैं, इसी के मद्देनजर प्रदेश में राजनेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। इसी बीच शुक्रवार को करनाल के घोघड़ीपुर गांव में उस समय लोग हैरान हो गए जब यहां बिना किसी राजनीतिक रैली या सभा के कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उनके बीच पहुंच गए। गांव में उनके आने की कोई पूर्व तैयारी नहीं थी, ऐसे में गांव वाले अपने बीच राष्ट्रीय स्तर के नेता को देख खुश हो गए।
Leader of Opposition & #Congress leader #Rahul_Gandhi arrived at Ghoghripur village in Karnal of #Haryana to meet the family of Amit Maan, a local who was recently injured in an accident in the US. pic.twitter.com/dRpSHVXizC
— Harpreet Singh Bajwa (@Harpreet_TNIE) September 20, 2024
अमित डंकी रूट से अमेरिका गया था
दरअसल, राहुंल गांधी घोघड़ीपुर गांव में अमित मान के परिजनों से मिलने गए थे। बता दें अमित मान बीते दिनों उस समय चर्चा में आए थे जब राहुंल गांधी ने अपनी अमेरिका की यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमित डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे थे। यहां वह ट्रक चलाते हैं, बताया जा रहा है कि इस दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था। राहुंल गांधी अमेरिका में उनका हालचाल लेने गए थे। जब उन्हें पता चला कि वह करनाल के रहने वाले हैं तो शुक्रवार को वह उनके घर पहुंचे।
गांववाले अपने बीच राहुल गांधी को देखकर हो गए खुश
करनाल व उसके आसपास जब लोगों को राहुंल गांधी के आने की खबर मिली तो धीरे-धीरे घोघड़ीपुर गांव में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। लोग बस एक नजर अपने नेता को देखना चाहते थे। अमित मान के घर वाले भी राहुंल गांधी से मिलकर काफी खुश हुए। परिजनों ने राहुल को काफी प्यार-दुलार किया और उन्हें घी चूरमा बनाकर खिलाया।
क्या होता है डंकी रूट
जानकारी के अनुसार पंजाब और हरियाणा में बड़ी संख्या में नौजवान विदेश जाने की चाह रखते हैं। जब तमाम कोशिशों के बाद इन युवाओं का वीजा नहीं लगता तो वे लोग डंकी रूट से विदेश जाते हैं। डंकी रूट में डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए एजेंट 25 से 50 लाख रुपये लेते हैं। बता दें गैरकानूनी रूप से विदेश जाने वाले ये लोग रास्ते में शारीरिक और मानसिक कई परेशानियां झेलते हैं।