Sonipat Vidhansabha Seat Result Live Updates: सोनीपत से निखिल मदान जीते, सुरेंद्र पंवार को 29727 वोटों से हराया
LIVE Sonipat Vidhan sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ कहे जाने वाले सोनीपत की विधानसभा सीट पर कांटे का मुकाबला दिख रहा है। भाजपा के निखिल मदान सोनीपत सीट से 29627 वोटों से जीत गए हैं। उनको 84827 वोट मिले। कांग्रेस के सुरेंद्र पंवार को 55200 वोट मिले। कांग्रेस की टिकट पर सुरेंद्र पंवार मैदान में थे। वे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दो महीने जेल में रहने के बाद प्रचार के लिए बाहर आए थे। उधर, बीजेपी ने मेयर निखिल मदान को टिकट दिया था। जो कांग्रेस छोड़कर आए थे। निखिल के पिता और चाचा पर भी ईडी केस दर्ज कर चुकी है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) ने यहां से देवेंद्र गौतम, INLD-BSP ने सरधर्म उर्फ बिट्टू मास्टर और JJP-ASP ने एडवोकेट राजेश पर दांव खेला था। किसकी जीत होगी, यह सवाल था?
सोनीपत में ढाई लाख से अधिक वोटर हैं। सबसे अधिक वोट यहां पंजाबी समाज के हैं। भाजपा के कैंडिडेट निखिल मदान पंजाबी समाज से आते हैं। वहीं, कांग्रेस के सुरेंद्र पंवार की पुत्रवधू की पारिवारिक पृष्ठभूमि पंजाबी समाज से रही हैं, जो अपने ससुर के लिए वोट मांग चुकी थीं। अधिकतर बार यहां पंजाबी समाज के ही विधायक चुने गए हैं। इस बार बीजेपी ने पूरा जोर चुनाव में लगाया था। जेल से सुरेंद्र पंवार के बाहर आने के बाद कांग्रेस को कितना फायदा मिलेगा? यह सवाल था।
इस सीट पर काफी टफ फाइट मानी जा रही थी। सुरेंद्र पंवार के लिए बेटे-बहू कैंपनिंग कर रहे थे। इससे पहले भी यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होता रहा है। सोनीपत की सीट पर 45 हजार वोटर ऐसे हैं, जो काम और नौकरी के सिलसिले में रोजाना दिल्ली का रुख करते हैं। लेकिन यहां इनेलो-बसपा, जेजेपी-एएसपी और आम आदमी पार्टी फाइट में तो नहीं दिखी थी। बीजेपी ने इस बार वैश्य समाज से आने वाली कविता जैन को टिकट नहीं दिया था।