whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अकेली मैं विरोधियों की नाक में दम कर दूंगी, लालू की बेटी ने सारण में उतरते ही दिया चैलेंज

Rohini Acharya Road Show Saran Lok Sabha Seat Bihar: लालू प्रसाद यादव की बेटी और महागठबंधन की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य बिहार की सारण सीट से राजनीति में डेब्यू कर रही हैं। रोहिणी ने भगवान शिव का आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार का आगाज किया । अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो निकालकर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की ।
08:55 PM Apr 02, 2024 IST | News24 हिंदी
अकेली मैं विरोधियों की नाक में दम कर दूंगी  लालू की बेटी ने सारण में उतरते ही दिया चैलेंज
रोहिणी की हुंकार

Rohini Acharya Road Show Saran Bihar: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य लोकसभा चुनाव के रण में उतर चुकी हैं। बिहार की सारण सीट से सियासी सफर की शुरुआत करते हुए चुनाव का शंखनाद किया। बता दें सारण सीट से महागठबंधन की उम्मीदवार रोहिणी ने चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो किया। रोड शो में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी।

Advertisement

लालू की बेटी रोहिणी की हुंकार

सारण में रोड शो के दौरान रोहिणी आचार्य ने न्यूज़ 24 से खास बातचीत की । इस दौरान महागठबंधन की प्रत्याशी रोहिणी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी पर हमला बोलते हुए रोहिणी ने कहा कि जब वे सिंगापुर में थीं तो अकेले ही विरोधियों के नाक में दम कर दिया था। अब तो वो अपने घर सारण में हूं। जहां जनता का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा यहां आकर ऐसा लग रहा कि मैं अपने मायके वापस आ गई हूं। बता दें कि रोहणी चुनाव लड़ने के लिए ही सिंगापुर से बिहार लौटी हैं।

Advertisement

बिहार की हॉट सीट है सारण

Advertisement

बता दें कि सारण संसदीय सीट हमेशा से  हॉट सीट मानी जाती रही है। साल 1977 में सारण लोकसभा सीट से ही बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पहली बार सांसद चुने गए थे। इस सीट बीजेपी ने राजीव प्रताप रुडी को टिकट दिया है। सारण सीट से रोहिणी बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं ।

राजनीति में रोहिणी का डेब्यू

बता दें रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से अपना राजनीतिक डेब्यू करने जा रही हैं। रोहिणी के पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं । शादी के बाद रोहिणी पिछले कई सालों से सिंगापुर में ही रह रही थीं। चुनाव लड़ने के लिए रोहिणी सिंगापुर से बिहार लौटी हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो