whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Toxic Air Alert: कितना AQI शरीर के लिए घातक? सांस लेने से घेर लेंगी बीमारियां

Toxic Air Alert: दिल्ली की जहरीली हवा सांस संबंधी बीमारियों से लेकर हृदय संबंधी बीमारियों के खतरे को हर दिन बढ़ा रही है। जानिए AQI स्तर किस प्रकार हमारी सेहत को प्रभावित कर रहा है।
08:14 AM Nov 18, 2024 IST | Namrata Mohanty
toxic air alert  कितना aqi शरीर के लिए घातक  सांस लेने से घेर लेंगी बीमारियां
फोटो क्रेडिट-ANI

Toxic Air Alert: इन दिनों दिल्ली की हवा जहर से कम नहीं है। दिल्ली में एयर क्वालिटी लगातार खराब हो रही है, और इसके गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी सामने आ रही हैं। हाई AQI (Air Quality Index) के कारण लोग न केवल फिजिकली प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि इसका मेंटल हेल्थ पर भी गहरा असर हो रहा है। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि लगातार प्रदूषित हवा में सांस लेने से दिल, दिमाग और श्वसन सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। हालांकि, प्रदूषण की मार सिर्फ दिल्ली नहीं, बल्कि पंजाब और हरियाणा भी झेल रहे हैं। पिछले साल प्रदूषण के कारण कई मौतें भी हो चुकी हैं। आइए जानते हैं एयर पॉल्यूशन से बढ़ रही समस्याओं के बारे में। अगर आज यानी 18 नवंबर की बात करें, तो सुबह 6:30 तक दिल्ली के 10 से अधिक इलाकों का AQI 500 के करीब है, जो कि सेहत के लिए अत्यधिक हानिकारक होता है।

Advertisement

AQI से इंसानों की बिगड़ रही है सेहत

1. दिल की बीमारियां- जहरीली हवा में मौजूद छोटे कण (PM 2.5) खून में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे दिल की धड़कन और ब्लड प्रेशर का स्तर प्रभावित होता है। यह हार्ट अटैक, स्ट्रोक और दिल की अन्य बीमारियों का एक कारण बन सकता है।

ये भी पढ़ें- केले खाने से बढ़ता है बीमारियों का खतरा! 

Advertisement

2. मेंटल हेल्थ पर असर- प्रदूषण से दिमागी सेहत पर भी नेगेटिव असर पड़ रहा है। रिपोर्ट में यह पाया गया है कि प्रदूषण से मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं, जैसे स्ट्रेस और चिंता जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Advertisement

3. प्रेग्नेंट महिलाओं और बच्चों पर रिस्क- गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को प्रदूषण का सबसे ज्यादा खतरा है। इससे बच्चों के शारीरिक विकास और मेंटल कैपेसिटी प्रभावित हो रही है, जबकि गर्भवती महिलाओं में हाई बीपी और जन्मजात विकारों (Congenital Disorders) का खतरा बढ़ सकता है।

इस समय दिल्लीवासियों को अपनी सेहत को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है। खासकर वे लोग अपना विशेष रूप से ध्यान रखें, जो पहले से ही सांस और दिल की बीमारी या अन्य किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं।

कैसे रखें खुद को सुरक्षित?

  • घर से कम से कम बाहर निकलें।
  • यदि बाहर निकलना पड़ रहा है तो मास्क का प्रयोग करें।
  • आंखों को सुरक्षित रखें, चश्मा पहनें।
  • भरपूर मात्रा में पानी पिएं।
  • मौसमी फल-सब्जियों का सेवन करें।
  • साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें।
  • दिल और सांस की बीमारियों से पीड़ित लोग धूल-मिट्टी वाली जगहों से दूरी बनाएं।

ये भी पढ़ें- घर बैठे किडनी को करें डिटॉक्स! डाइट में शामिल करें ये 5 ड्रिंक्स

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो