क्या कोरोना की तरह इस बीमारी में भी कम होता है ऑक्सीजन लेवल? जानें एक्सपर्ट की राय
HMPV Causes: कोरोना के कहर को लोग भुलाने लगे ही थे कि अब एक और वायरस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। हालांकि, यह कोई नया वायरस नहीं है लेकिन चीन में इस वायरस के चलते काफी लोग, खासतौर पर बच्चे प्रभावित हुए हैं। यह भी कोरोना की तरह ही फेफड़ों और सांसों से संबंधित रोग है, जिसमें मरीज को खांसी-जुकाम और फेफड़ों में इन्फेक्शन होता है। एचएमपीवी में सांस लेने में भी दिक्कत होती है, जो कि कोरोना के मरीजों में भी देखे जाने वाला एक लक्षण था। यह वायरस बच्चों, बूढ़ों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को प्रभावित करता है। एचएमपीवी के 7 केस भारत में भी मिल चुके हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर लोगों को शांति बनाए रखने की सलाह दी है और कहा है कि भारत इस वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। क्या इस डिजीज में भी कोरोना की तरह शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम होता है? आइए जानते हैं।
ये भी पढ़ें- हाई ब्लड शुगर के 5 संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
टाइम्स नाऊ में पब्लिश एक रिपोर्ट में सीके बिड़ला अस्पताल गुरुग्राम के क्रिटिकल केयर और पल्मोनोलॉजी के प्रमुख डॉ. कुलदीप कुमार ग्रोवर ने बताया कि हां, ऐसा हो सकता है लेकिन कुछ मामलों में, दरअसल वे बताते हैं कि HMPV का संक्रमण ऐसा संक्रमण है, जिसमें सांस संबंधी समस्याएं महसूस होती हैं, सांसों की समस्या का संबंध हमारे खून में मौजूद ऑक्सीजन लेवल से भी है। अगर किसी मरीज में यह वायरस घातक रूप से अटैक कर दें यानी कि ब्रोंकाइटिस या निमोनिया का रूप ले ले, तो इससे शरीर में ऑक्सीजन लेवल डिस्टर्ब हो सकता है।
अन्य एक्सपर्ट की राय
डॉ. शाल्मली इनामदार, जो कि कोकिलाबेन अस्पताल में अडल्ट इन्फेक्शन के एक्सपर्ट हैं, बताते हैं कि यह वायरस कोई नया वायरस नहीं है बल्कि एक पुराना फ्लू डिजीज है, जो एकबार फिर एक्टिव हो गया है। यह वायरस मुख्यत: रेस्पिरेट्री प्रॉब्लम्स से पीड़ित लोगों पर तुरंत अटैक करता है। जिन लोगों को अक्सर खांसी-जुकाम होता है, उन्हें भी यह संक्रमण आसानी से हो जाता है। साथ ही, वे कहते हैं सर्दियों में इसके मामले ज्यादा बढ़ते हैं क्योंकि हवा में नमी कम होती है, जिससे बैक्टीरिया एक्टिव हो जाते हैं।
HMPV के संकेत
खांसी-जुकाम
बुखार
सांस लेने में दिक्कत होना
बहती या भरी हुई नाक
गला खराब होना
शरीर में ऑक्सीजन कम होने पर दिखते हैं ये संकेत
सांस लेने में दिक्कत होना।
हार्टबीट में तेजी होना।
थकान और कन्फ्यूजन की स्थिति महसूस करना।
चलने-फिरने में दिक्कत महसूस करना।
सोते समय भी सांस लेने में परेशानी होना।
ये भी पढ़ें- स्वामी रामदेव ने बताए इस सब्जी के फायदे
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।