'मुसलमानों को संपत्ति' वाले बयान पर भड़की कांग्रेस, अनुराग ठाकुर के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची
Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। शनिवार को कांग्रेस ने उनके चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस घोषणापत्र और राहुल गांधी पर दिए एक बयान पर चुनाव आयोग से शिकायत की है। दरअसल, अनुराग ठाकुर ने एक चुनावी सभा में कहा था कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में देश की संपत्ति को मुसलमानों में बांटने का वादा किया है।
Today Anurag Thakur says that Congress will snatch your property & will give it to the muslims.
Such blatant hate speech against Muslim is given by BJP Leaders while the @ECISVEEP remains mute. pic.twitter.com/l7BmvERUGf
— Nehr_who? (@Nher_who) April 27, 2024
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत की
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर इलाके में एक जनसभा थी। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने शादी नहीं की है, इसलिए आपके बच्चों की संपत्ति छीन कर मुसलमानों को दे देना चाहते हैं। इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी उन पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग के अधिकारियों को शिकायत की है। अपनी शिकायत में कांग्रेस ने अनुराग ठाकुर के बयान पर उन पर कार्रवाई करने की मांग की है।
Today, Anurag Thakur followed in the footsteps of the PM and the UP Chief Minister and made a most outrageous speech that violates all standards of decency and truth, apart from the EC's Model Code of Conduct itself. @INCIndia has written to the ECI to take note of the speech…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 27, 2024
भाजपा नेता पीएम के नक्शेकदम पर चल रहे हैं
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पहले पीएम मोदी ने राजस्थान में इस तरह का बयान दिया। अब भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में बयान दिया है। भाजपा नेता पीएम के नक्शेकदम पर चल रहे हैं, उन्होंने कहा कि ये बेहद अपमानजनक भाषण है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अनुराग ठाकुर का बयान चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने चुनाव आयोग को भाषण पर ध्यान देने और अनुराग ठाकुर को तुरंत नोटिस जारी करने के लिए लिखा है।
कांग्रेस देश को बांटना चाहती है
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस देश के परमाणु हथियार की ताकत को खत्म करना चाहती है, वह देश को जातिवाद और क्षेत्रवाद पर बांटना चाहती है। उन्होंने कहा कि 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग ने कांग्रेस को घेर लिया है और उनकी विचारधारा को हाईजैक कर लिया है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी मुसलमानों को सभी अधिकार दिए, लेकिन हमने इसे धर्म के आधार पर नहीं दिया, क्योंकि ये उनका अधिकार था।