whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'लॉरेंस बिश्नोई हमें मार देगा...'; अभिनव अरोड़ा को मिली धमकी, मां का दावा- परिवार की जान को खतरा

Lawrence Bishnoi Gang Threatened Abhinav Arora: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभिनव अरोड़ा को मारने की धमकी दी है। यह दावा उनकी मां ज्योति अरोड़ा ने किया है। उन्होंने धमकी दिए जाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि अभिनव ने ऐसा कुछ नहीं किया कि मारने की धमकी मिले।
06:28 AM Oct 29, 2024 IST | Khushbu Goyal
 लॉरेंस बिश्नोई हमें मार देगा      अभिनव अरोड़ा को मिली धमकी  मां का दावा  परिवार की जान को खतरा
Abhinav Arora

Abhinav Arora Received Threat From Lawrence Bishnoi: मशहूर आध्यात्मिक प्रवक्ता और 'बाल संत' के नाम से लोकप्रिय अभिनव अरोड़ा को जान से मारने की धमकी मिली है। 10 साल के अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने ANI से बातचीत में दावा किया कि उन्हें और उनके बेटे अभिनव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। अभिनव ने भक्ति और आध्यात्मकि प्रवचन देने के अलावा ऐसा कुछ नहीं किया है कि उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है। जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सोशल मीडिया के जरिए हमारा सामाजिक उत्थान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement

फोन और मैसेज करके धमकाया

अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति ने दावा किय कि बीते दिन हमें एक कॉल आई थी। फोन करने वाले ने कहा कि अभिनव को जान से मार दिया जाएगा। उसके बाद रात में एक फोन आया, लेकिन वह फोन पिक नहीं हो पाया। जिस नंबर से कॉल आया, उसी नंबर से एक मैसेज आया है कि वह अभिनव को जान से मार देंगे। पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। घर के बाहर अराजकता है...जान से मारने की धमकी मिली है... हम इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे।

Advertisement

स्वामी रामभद्राचार्य के कारण चर्चा में आए

बता दें कि अभिनव अरोड़ा दिल्ली के रहने वाले हैं और स्पिरिचुअल स्पीकर हैं। 3 साल की उम्र से वे आध्यात्मिक संदेश दुनिया को दे रहे हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल है, जो काफी लोकप्रिय है। अभिनव अरोड़ा हाल ही में चर्चा में आया, जब स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा अभिनव अरोड़ा को डांटा गया और उन्हें मंच से नीचे उतार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जबकि वायरल वीडियो के खिलाफ प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनकी मां ने कहा कि बड़ों की डांट भी आशीर्वाद के बराबर होती है, लेकिन इस घटनाक्रम के कारण अभिनव ट्रोलस के निशाने पर आ गए थे।

स्वामी रामभद्राचार्य ने डांटा था अभिनव को

ज्योति अरोड़ा ने कहा कि स्वामी रामभद्राचार्य वाला मुद्दा इतना बड़ा नहीं था, जितना इसे बनाया जा रहा है। यह वीडियो 2023 का है और वृंदावन का है। अभिनव भक्ति में इतने लीन थे कि वह भूल गए कि उन्हें मंच पर चुप रहना है और उन्होंने जप करना शुरू कर दिया। बाद में रामभद्राचार्य जी ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया। बड़ों की डांट भी आशीर्वाद के बराबर होती है। अभिनव अरोड़ा ने स्वामी रामभद्राचार्य से जुड़ी घटना को भी नजरअंदाज करने की कोशिश की और कहा कि सभी का ध्यान उनकी डांट पर था, न कि उस आशीर्वाद पर जो उन्होंने मुझे दिया। हर कोई उनकी डांट पर ध्यान दे रहा है, न कि उस आशीर्वाद पर जो उन्होंने मुझे बाद में दिया। उन्होंने मुझे अपने कमरे में बुलाया और आशीर्वाद दिया, जिसका वीडियो आज भी इंटरनेट पर उपलब्ध है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो