अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर BJP का आया रिएक्शन, कही ये बड़ी बात
Ananth Kumar Hegde: भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े के बयान से बीजेपी पार्टी ने किनारा कर लिया है। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि संविधान पर सांसद की टिप्पणी उनके निजी विचार हैं। ये पार्टी की विचाराधारा को नहीं दर्शाते। देश के संविधान को बनाए रखने के लिए पार्टी अटूट प्रतिबद्धता रखती है।
सांसद से स्पष्टीकरण मांगा
बीजेपी कर्नाटक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर स्पष्टीकरण देते हुए लिखा संविधान पर सांसद अनंत कुमार हेगड़े की टिप्पणी उनके निजी विचार हैं। उनके बयान और विचार को पार्टी का रुख न माना जाए। बीजेपी की तरफ से आगे लिखा गया कि पार्टी अनंत कुमार हेगड़े से उनकी टिप्पणियों को लेकर स्पष्टीकरण मांगेगा। पार्टी की देश के संविधान में अटूट निष्ठा है। देश के संविधान को बनाए रखने के लिए पार्टी अटूट प्रतिबद्धता रखती है।
इस बयान पर है विवाद
अनंत कुमार हेगड़े कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं। एक जनसभा में उन्होंने कहा है कि संविधान में संशोधन करने बीजेपी को संसद के दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह बहुमत कांग्रेस द्वारा की गई विकृतियों और संविधान में अनावश्यक प्रावधानों को सही करने के लिए चाहिए।
बीजेपी नहीं लेना चाहती कोई जोखिम
अनंत कुमार हेगड़े ने जनसभा में कहा था कि कांग्रेस ने संविधान को खराब किया है। यदि राज्यसभा में कांग्रेस सदस्यों की संख्या बढ़ती है तो बीजेपी द्वारा किया गया कोई भी संवैधानिक संशोधन संसद में पारित नहीं होगा। इन बयानों के बाद कर्नाटक की राजनीति गरमाई हुई है। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहती। ऐसे में सांसद के बयानों की सोशल मीडिया पर आलोचना होने के कुछ घंटों के भीतर ही उन्होंने बयानों से किनारा कर अपना स्पष्टीकरण जारी किया है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं 'VIP' मुकेश सहनी? लोकसभा चुनाव में NDA गठबंधन में जाने का दिया संकेत
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तारीख पर आया अपडेट! चुनाव आयोग ने बनाया ‘प्लान’