'गाजा पर बड़ी-बड़ी बातें, लेकिन बांग्लादेश के हिंदुओं पर चुप क्यों', राहुल गांधी पर क्या बोले अनुराग ठाकुर?
Anurag Thakur Statement On Rahul Gandhi In Lok Sabha : भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने संसद में राहुल गांधी के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि वे गाजा पर बड़ी-बड़ी करते हैं, लेकिन बांग्लादेश में अल्पसंख्यक और हिंदुओं की सुरक्षा पर क्यों नहीं बोलते हैं। ऐसी क्या मजबूरी है कि वे इस मामले में चुप्पी साध लेते हैं।
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को संसद में कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हाल ही में जो कुछ हुआ है, उससे सभी चिंतित हैं। सभी राजनीतिक दलों ने एक स्वर में कहा कि उन्हें वहां रह रहे अपने लोगों की चिंता करनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके अंतरिम सरकार के मुखिया को बधाई दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वहां हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की शांति, सुरक्षा और विकास सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
यह भी पढे़ं : ‘प्रीलिम्स निकल गया, मेंस बाकी’, राहुल गांधी को लेकर क्या बोले अवध ओझा? देखें Chai Wala Interview
#WATCH | In Lok Sabha, BJP MP Anurag Thakur says, "...We are all concerned with what has recently happened in our neighbouring country, Bangladesh. All political parties, in one voice, have said that we should be concerned about our people who are there. PM Modi tweeted and… pic.twitter.com/ClqTNal5mP
— ANI (@ANI) August 9, 2024
भाजपा सांसद ने कांग्रेस पर साधा निशाना
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि दुर्भाग्य से जब विपक्ष के नेता और कांग्रेस प्रमुख ने ट्वीट करके उन्हें बधाई दी तो उन्होंने वहां के हिंदुओं के बारे में कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के बारे में कुछ भी नहीं बोला। ऐसी क्या मजबूरी थी कि वे वहां के हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के बारे में नहीं बोल सके? उन्होंने गाजा के बारे में बहुत कुछ बोला, लेकिन वे इस बांग्लादेशी हिंदुओं के मुद्दे पर क्यों चुप हैं।
जानें राहुल गांधी ने क्या किया था ट्वीट?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने पर प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को बधाई। शांति और सामान्य स्थिति की शीघ्र बहाली समय की मांग है।
Congratulations to Professor Muhammad Yunus on being sworn in as the head of Bangladesh’s interim government.
A swift restoration of peace and normalcy is the need of the hour.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 8, 2024
On the behalf of the Indian National Congress, I extend our good wishes to Professor Muhammad Yunus on being sworn in as the head of Bangladesh’s interim government.
We sincerely hope that normalcy and peace returns in Bangladesh, our neighbour, with whom we Indians share a…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 8, 2024
यह भी पढे़ं : ‘जाति का पता नहीं और गंगा की बात करते हैं’, लोकसभा में बरसे अनुराग ठाकुर, राहुल गांधी बोले- मुझे गाली दी
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट में क्या लिखा?
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की ओर से वे प्रो. मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने पर शुभकामनाएं देते हैं। वे आशा करते हैं कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में सामान्य स्थिति और शांति लौट आए, जिसके साथ भारतीयों का ऐतिहासिक संबंध है। वे अल्पसंख्यकों सहित सभी बांग्लादेशी लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं।