कश्मीर के कुलगाम में सेना का जवान लापता, कार में मिले खून के धब्बे; आर्मी ने शुरू की खोजबीन
Soldier Missing In Kulgam: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में एक जवान के लापता होने की खबर है। जवान के परिजन के मुताबिक, उनका बेटा छुट्टी पर घर आया था। शनिवार रात वो कार लेकर कही गया था, लेकिन अब उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। कार लावारिस हालत में मिली है। कार में खून के धब्बे भी पाए गए हैं।
परिजन ने अपने बेटे के अपहरण होने की आशंका जताई है। परिजन के मुताबिक, उनका बेटा जावेद अहमद वानी भारतीय सेना में जवान है और लेह (लद्दख) में तैनात है।
और पढ़े :- ‘इंडियन आर्म्ड फोर्स की एक भी महिला विशेष बल में शामिल होने योग्य नहीं’, सरकार ने लोकसभा में कहा
भारतीय सेना ने शुरू की खोजबीन
परिजन की ओर से अपहरण की आशंका जताने के बाद जवान का पता लगाने के लिए भारतीय सेना और पुलिस की ओर से बड़े पैमाने पर तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया गया है। बताया गया कि जावेद किराने का सामान खरीदने के लिए अपनी कार से चौवलगाम गए थे।
जब जावेद घर नहीं लौटे, तो उनके परिवार के सदस्यों ने आसपास के इलाकों और आसपास के गांवों में उनकी तलाश शुरू कर दी। तलाशी अभियान के दौरान परानहाल गांव में उनकी कार लावारिस हालत में मिली। कार में उनकी एक जोड़ी चप्पलें और खून के धब्बे पाए गए।
(Valium)