Supreme Court: अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी के खिलाफ दर्ज याचिका सुप्रीम कोर्ट से ली वापस
Arvind Kejriwal Arrest Supreme Court Hearing: सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर की गई याचिका वापस ले ली है। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि केजरीवाल को अभी निचली अदालत में पेश किया जाना है, इसलिए हम यहां से याचिका वापस ले रहे हैं।
बता दें कि बीती रात गिरफ्तारी होते ही आम आदमी पार्टी के अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी, जिस पर आज सुनवाई होनी थी। ईडी ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट पेश किया था। ईडी का पक्ष भी सुनने की अपील की गई थी। ईडी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल पर कोई भी फैसला देने से पहले ईडी का पक्ष भी सुना जाए। ईडी के पास अरविंद केजरीवाल के खिलाफ काफी सुबूत हैं, लेकिन केजरीवाल ने अपनी याचिका वापस ले ली।
Delhi CM Arvind Kejriwal withdraws from Supreme Court his plea against arrest by Enforcement Directorate.
Senior advocate Abhishek Manu Singhvi appearing for Arvind Kejriwal tells Supreme Court that Kejriwal is withdrawing the petition in the Supreme Court as it is clashing with… pic.twitter.com/ARcxfFPIO6
— ANI (@ANI) March 22, 2024
3 सदस्यों वाली बेंच ने करनी थी सुनवाई
बता दें कि जस्टिस संजीव खन्ना की स्पेशल बेंच मामले की सुनवाई करनी थी। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी सुबह ही सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने उन्होंने केजरीवाल का केस संजीव खन्ना की बेंच के समक्ष पेश करने को कहा था। याचिका पर सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की अगुवाई वाली तीन सदस्यों की बेंच ने करनी थी, लेकिन याचिका वापस ले ली गई।
#BREAKING Supreme Court Special Bench comprising Justices Sanjiv Khanna, MM Sundresh and Bela Trivedi will hear Arvind Kejriwal's petition challenging ED arrest today.#ArvindKejriwalArrest #ED #SupremeCourtofIndia pic.twitter.com/q3w982BVzN
— Live Law (@LiveLawIndia) March 22, 2024
Delhi Excise Policy case: Supreme Court to hear today Arvind Kejriwal's plea against arrest by ED
Read @ANI Story | https://t.co/LzIm4UGpAV#SupremeCourt #ArvindKejriwal #DelhiCM #AAP pic.twitter.com/tawtWV26gP
— ANI Digital (@ani_digital) March 22, 2024
Senior advocate Abhishek Manu Singhvi while mentioning the plea of Delhi CM Arvind Kejriwal for an urgent hearing tells the Supreme Court that "If this process goes on, before the first vote is cast, a lot of senior leaders will be behind bars. Please take it up.” https://t.co/VRy1PbSFZB
— ANI (@ANI) March 22, 2024
क्यों वापस ली गई याचिका?
सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर वापस ली, क्योंकि निचली अदालत में मामले की सुनवाई होनी है। राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी को वहां मौजूद रहना पड़ेगा। इसलिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस लेने का फैसला लिया, लेकिन राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के बाद अभिषेक मनु सिंघवी फिर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।