whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Atul Subhash Case: पत्नी, मां और भाई की गिरफ्तारी के बाद आगे क्या? बेल या जेल

Atul Subhash Case: बेंगलुरु पुलिस ने निकिता सिंघानिया, उनकी मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों पर ही अतुल सुभाष को आत्महत्या के लिए उकसाने का इल्जाम लगा है।
12:36 PM Dec 15, 2024 IST | Shabnaz
atul subhash case  पत्नी  मां और भाई की गिरफ्तारी के बाद आगे क्या  बेल या जेल

Atul Subhash Case: बेंगलुरु पुलिस ने 34 साल के इंजीनियर इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत के मामले में तीन गिरफ्तारियां की हैं। सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के साथ उनकी मां और भाई को गिरफ्तार किया गया है। अतुल ने कुछ दिनों पहले ही आत्महत्या कर ली थी। अतुल ने निकिता और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पुलिस ने निकिता को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया, जबकि मां और भाई अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर सबकी नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि आगे क्या होगा।

Advertisement

निकिता के परिवार की पहले से थी तैयारी

बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कई दिनों से फरार अतुल सुभाष की पत्नी समेत उसके परिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। निकिता को पहले से ही अंदाजा था कि पुलिस कभी भी उस तक पहुंच सकती है, इसके लिए पहले से ही निकिता ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर कर दी थी, जिस पर सोमवार को सुनवाई की जा सकती थी।

ये भी पढ़ें: Atul Subhash Case में पुलिस ने लिया एक्शन, पत्नी समेत 3 गिरफ्तार

Advertisement

पुलिस का तुरंत एक्शन

पुलिस को इस बात की खबर लगी कि निकिता ने याचिका दायर की है। इसकी सुनवाई से पहले ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए निकिता, उनकी मां और भाई तीन की गिरफ्तारी की। आपको बता दें कि निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और सुशील सिंघानिया ने हाईकोर्ट में शुक्रवार को अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने अर्जेंट बेसिस पर सुनवाई की मांग की थी। सुनवाई होती उसके पहले ही पुलिस ने गिरफ्तारी कर तीनों के प्लान पर पानी फेर दिया। इस केस में अब इन तीनों के बयान के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Advertisement


इस मामले के बाद से ही तीनों जौनपुर से फरार थे। जिसको लेकर कहा जा रहा था निकिता का परिवार प्रयागराज में हो सकता है। लेकिन अग्रिम जमानत दिए जाने के बाद शक पुख्ता हो गया। इसी के बेस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। आपको बता दें कि यह काफी गंभीर मामला है जिसको लेकर पुलिस सख्त है। अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु में अपने घर में आत्महत्या कर ली थी, जिसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिवार वालों को जिम्मेदार ठहराया था।

ये भी पढ़ें: Atul Subhash News: अतुल के दोस्त ने किया बड़ा खुलासा, अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट पहुंची निकिता

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो