Baba Siddique का कातिल पहले भी हत्या के मामले में जा चुका जेल, दादी ने खोले पोते के राज
Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई है। उन पर हमला करने वाले 3 शूटर्स में से 2 तो पुलिस की पकड़ में हैं और तीसरे की तलाश जारी है। बाबा सिद्दीकी के दोनों हत्यारों की पहचान की जा चुकी है। एक शूटर का नाम राजेश कश्यप जो यूपी के बहराइच का रहने वाला है और उसकी उम्र करीब 19 साल बताई जा रही है। दूसरा शूटर हरियाणा के कैथल का रहने वाला है और उसका नाम गुरमैल बलजीत सिंह है और उम्र 23 है। अब गुरमैल बलजीत सिंह को लेकर कुछ खास डिटेल्स सामने आई हैं।
बाबा सिद्दीकी के हत्यारे की दादी ने दिया बयान
बाबा सिद्दीकी के हत्यारे गुरमैल बलजीत सिंह की दादी ने अब उसके कई राज खोल दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा के गुरमैल के माता-पिता इस दुनिया में नहीं हैं, दोनों की मौत हो चुकी है। लेकिन गुरमैल की दादी और एक सौतेला छोटा भाई है। गुरमैल अपने सौतेले भाई के साथ ही रहता था। अब गुरमैल की दादी ने मीडिया के सामने रिवील किया है कि वो पहले भी जेल जा चुका है वो भी कत्ल के आरोप में। उसने अपने गांव के एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
बर्फ वाला सुआ मारकर पहले भी कर चुका हत्या
ये मामला साल 2019 का बताया जा रहा है। गुरमैल की दादी ने खुलासा करते हुए कहा कि उसने एक शख्स को बर्फ वाला सुआ मारकर मौत के घाट उतारा था, जिसके बाद वो इस केस में जेल की सलाखों के पीछे था। इस दौरान दादी उसके सौतेले भाई के साथ गांव में ही रह रही थी, जबकि गुरमैल करीब 3-4 महीने पहले ही जमानत पर जेल से रिहा होकर बाहर आ गया था। दादी ने ये भी कहा है कि हत्या के मामले में गुरमैल की जमानत किसने करवाई वो उन्हें भी नहीं पता। वहीं, जेल से निकलते ही वो अपने घर गया था और कुछ ही मिनट वहां रुका।
यह भी पढ़ें: Salman Khan को मशहूर एक्ट्रेस ने मौके का फायदा उठा किया किस, शरमाते रह गए दबंग खान
11 साल पहले घर से निकाल चुकी थी दादी
जिस वक्त गुरमैल घर गया दादी वहां मौजूद नहीं थी। उनके आने से पहले ही वो घर से जा चुका था और उसके बाद से उनका अपने पोते से कोई संपर्क नहीं हुआ है। वो न तो कभी घर आया और न ही किसी त्यौहार या फंक्शन का हिस्सा बना। बताया जा रहा है कि गुरमैल बचपन से ही गुस्से वाला था और लड़ाई- झगड़ों में इन्वॉल्व रहता था। इसी कारण दादी ने उसे 11 साल पहले घर से बाहर निकाल दिया था।