whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Nikita Singhaniya कहां करती है नौकरी? अतुल सुभाष केस के बाद उस पर क्या असर?

Bangalore Techie Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु तकनीकी विशेषज्ञ अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला देशभर में छाया हुआ है। सुभाष ने अपनी पत्नी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। अब निकिता सिंघानिया की कंपनी ने भी बड़ा कदम उठाया है।
09:07 AM Dec 14, 2024 IST | Parmod chaudhary
nikita singhaniya कहां करती है नौकरी  अतुल सुभाष केस के बाद उस पर क्या असर

Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में टेक इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला देशभर में चर्चा में है। अतुल सुभाष का 24 पेज का सुसाइड नोट और 90 मिनट का वीडियो सामने आया था। जिसमें सुभाष ने अपनी पत्नी और ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। अब निकिता की कंपनी एक्सेंटर ने मामले में बड़ा एक्शन लिया है। कंपनी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को लॉक कर दिया है। कंपनी की CEO जूली स्वीट का अकाउंट भी लॉक्ड बता रहा है। सुभाष की बॉडी उनके फ्लैट में मिली थी। वीडियो में सुभाष ने अपना दर्द बयां किया था। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सोशल मीडिया पर इस मामले की खूब चर्चा हो रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:UP के 30 और बिहार के 10 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम?

यूजर्स एक्सेंटर कंपनी से डिमांड कर रहे हैं कि निकिता को नौकरी से निकाल दिया जाए। निकिता एक्सेंटर में फिलहाल AI/ML एक्सपर्ट के तौर पर कार्यरत है। सीईओ जूली के एक्स अकाउंट पर क्लिक करते ही पोस्ट्स प्रोटेक्टेड का मैसेज आ रहा है। जूली की पोस्ट केवल अप्रूव्ड फॉलोअर ही देख सकते हैं। एक्सेस पाने के लिए फॉलो बटन को क्लिक करने की हिदायत दी जा रही है। आईटी कर्मचारी भी सुभाष को न्याय दिलाने के लिए एकजुट हो चुके हैं। 12 दिसंबर को लगभग 100 IT कर्मचारियों ने एक्सेंटर के बेंगलुरु दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया है। TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक लोगों के बीच जस्टिस फॉर सुभाष के पोस्टर भी बांटे गए हैं।

Advertisement

Advertisement

जंतर-मंतर पर जुटने की अपील

लोगों से अपील की गई है कि वे दिल्ली में जंतर-मंतर के बाहर एकजुट हों। एक्सेंटर के कोलकाता और हैदराबाद ऑफिस के बाहर भी प्रदर्शन की अपील की गई है। मामले में पुलिस ने अतुल के भाई विकास की शिकायत के आधार पर निकिता सिंघानिया के खिलाफ FIR दर्ज की है। सूत्रों के मुताबिक अतुल सुभाष के सुसाइड का मामला सामने आने के बाद निकिता अंडरग्राउंड है। वहीं, निकिता का भाई और मां भी यूपी के जौनपुर स्थित घर से फरार हैं। विकास ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें निकिता रात के समय बाइक पर सवार होकर जाती दिखी थी।

यह भी पढ़ें:Namo Bharat से दिल्ली टू मेरठ सिर्फ इतने मिनट में, इन दो स्टेशनों के बीच ट्रायल रन शुरू

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो