Bima Sakhi Yojna क्या? मिलेंगे 7 हजार रुपए महीना, जल्द हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
Bima Sakhi Yojna Details: 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना को जल्द ही 9 साल पूरे होने वाले हैं। वहीं हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद पीएम मोदी फिर से पानीपत का रुख करने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो 9 दिसंबर को पानीपत दौरे के दौरान पीएम मोदी हरियाणा को फिर एक बड़ी सौगात देने वाले हैं। पानीपत में पीएम मोदी बीमा सखी योजना को हरी झंडी दिखाएंगे।
महिलाओं को मिलेगा रोजगार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा दौरे के दौरान महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मेन कैंपस का शिलान्यास करेंगे। 65 एकड़ में बना यह कैंपस 400 करोड़ की लगात में तैयार हुआ है। इसके साथ ही पीएम मोदी पानीपत में बीमा सखी योजना का ऐलान करेंगे। इस योजना के तहत महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। बीमा सखी योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है।
यह भी पढ़ें- PF का पैसा तुरंत निकलेगा, ATM की तर्ज पर EPFO withdrawal Card लाने की तैयारी
बीमा सखी योजना का वेतन
बीमा सखी योजना का हिस्सा बनी महिलाएं बीमा एजेंट के रूप में काम करेंगी। इसके लिए उन्हें घर-घर जाकर बीमा करना होगा। योजना से जुड़ने वाली महिलाओं को पहले एक साल तक 7,000 रुपए का मासिक वेतन मिलेगा। दूसरे साल में 6,000 रुपए और तीसरे साल में 5,000 रुपए का मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा टारगेट पूरा करने पर महिलाओं को कमीशन भी मिलेगा। साथ ही सभी महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए 2,100 रुपए की अतिरिक्त राशि दी जा सकती है। योजना के शुरुआती फेज में 35 हजार महिलाओं को इससे जोड़ा जाएगा।
आगामी 9 दिसंबर को पानीपत के सेक्टर 13-17 में होने वाले प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कार्यक्रम की तैयारियां को लेकर आज करनाल के भाजपा कार्यालय कर्णकमल में देवतुल्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
पीएम मोदी पानीपत से बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojna) की शुरुआत करेंगे। साथ… pic.twitter.com/3rLskRGRui
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) November 30, 2024
बीमा सखी बनने की योग्यता
बीमार सखी योजना का हिस्सा बनने के लिए महिलाओं की उम्र 18-50 साल के बीच होनी चाहिए। महिलाएं 10वीं पास हों और ग्रामीण क्षेत्रों से ताल्लुक रखती हों। बीमा सेवाओं में दिलचस्पी रखने वाली महिलाएं इसमें आवेदन कर सकती हैं।
बीमा सखी बनने के दस्तावेज
बीमा सखी योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए महिलाओं के पास आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र होना चाहिए। साथ ही उनके पास निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो और 10वीं समेत शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट होना अनिवार्य है।
बीमा सखी योजना में आवेदन कैसे करें?
बीमा सखी योजना के लिए महिलाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए महिलाओं को नजदीकी LIC ऑफिस जाना होगा। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सरकार की औपचारिक वेबसाइट पर जाएं। बीमा सखी योजना पर क्लिक करें। फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
यह भी पढ़ें- बाजार खुलते ही धड़ाम हुआ सेंसेक्स, इस धीमी शुरुआत की क्या है वजह?