whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

स्पीकर पद पर NDA में मतभेद! BJP का दावा तो TDP ने रखी ये शर्त, राजनाथ को नया जिम्मा

Lok Sabha Speaker Post : लोकसभा स्पीकर पद को लेकर एनडीए में मतभेद बना हुआ है। इस पद के लिए भाजपा ने दावा ठोंका तो सहयोगी दल टीडीपी ने शर्त रख दी। ऐसे में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को एनडीए के घटक दलों को मनाने की जिम्मेदारी मिली है।
03:55 PM Jun 17, 2024 IST | Deepak Pandey
स्पीकर पद पर nda में मतभेद  bjp का दावा तो tdp ने रखी ये शर्त  राजनाथ को नया जिम्मा
राजनाथ सिंह को मिली नई जिम्मेदारी।

Lok Sabha Speaker Election 2024 : देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने के बाद अब लोकसभा के स्पीकर पद को लेकर सियासत तेज है। सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में 240 सीट हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी अपने पास लोकसभा अध्यक्ष का पद रखना चाहती है और घटक दलों को उपाध्यक्ष का पद ऑफर कर सकती है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एनडीए के सहयोगी दलों से बातचीत करने का जिम्मा सौंपा गया है।

26 जून को होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव

18वीं लोकसभा के लिए संसद का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा। 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। एक दिन पहले दोपहर तक उम्मीदवार के नाम का खुलासा होगा। इसे लेकर विपक्षी दलों का कहना है कि एनडीए के सहयोगी दलों के पास लोकसभा उपाध्यक्ष का पद होना चाहिए। सूत्रों का कहना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो लोकसभा उपाध्यक्ष पद के लिए इंडिया महाठबंधन अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकता है।

यह भी पढ़ें : One Nation One Election लागू होगा या नहीं? Rajnath Singh ने किया स्कीम पर बड़ा खुलासा

एनडीए के सहयोगी दलों में मतभेद क्यों?

एनडीए की सरकार में किंगमेकर जेडीयू और टीडीपी के बीच लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर मतभेद नजर आ रहा है। भाजपा चाहती है कि उसके पास ही लोकसभा अध्यक्ष का पद रहे। भाजपा के इस फैसले से नीतीश कुमार सहमत हैं, लेकिन चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी चाहती है कि लोकसभा स्पीकर पद को लेकर पहले एनडीए में चर्चा हो, इसके बाद उम्मीदवार के नाम फाइनल हो।

जानें जेडीयू ने क्या कहा?

इसे लेकर जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी और टीडीपी एनडीए का हिस्सा है। उनकी पार्टी लोकसभा स्पीकर पद के लिए भाजपा द्वारा नामित उम्मीदवार का समर्थन करेगी। उन्होंने आगे कहा कि स्पीकर हमेशा सत्तारूढ़ दल का होता है।

यह भी पढ़ें : ‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं…’ POK पर राजनाथ सिंह के दावे पर बोले फारूक अब्दुल्ला

TDP ने क्या रखी शर्त?

टीडीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पट्टाभि राम कामारेड्डी ने कहा कि एनडीए के सहयोगी दल साथ बैठकर तय करेंगे कि स्पीकर के लिए उम्मीदवार कौन होगा? एक बार आम सहमति बनने के बाद उस उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगे और फिर टीडीपी समेत सभी सहयोगी दल उस उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो