अभिनव प्रकाश कौन? BJP ने राहुल गांधी से डिबेट के लिए किया आगे, यूपी से गहरा है इनका नाता
Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राहुल गांधी के साथ सार्वजनिक बहस के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने बहस के लिए मोर्चा उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश का नाम आगे किया है। पत्रकार एन राम, न्यायाधीश अजीत पी शाह और सेवानिवृत्त न्यायाधीश मदन बी लोकुर ने प्रमुख चुनावी मुद्दों पर बहस के लिए पीएम मोदी और कांग्रेस लीडर राहुल गांधी को न्योता दिया था। तेजस्वी ने प्रकाश का नाम लेते हुए कहा कि वे दलित समुदाय यानी पासी जाति से आते हैं। रायबरेली में इस वर्ग की आबादी 30 फीसदी है। यहां से राहुल गांधी इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
Tejasvi Surya accepted Rahul Gandhi's challenge and nominated Abhinav Prakash.
Abhinav Prakash is national vice president of BJYM. He is a Dalit man from UP.
A Perfect Candidate for debate with Rahul.
Will Rahul Gandhi accept it or will ran away like he did from Amethi ? pic.twitter.com/l5Fm2KEjcb
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) May 13, 2024
तेजस्वी ने अभिनव प्रकाश के बारे में एक लेटर भी जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि वे न केवल उनकी युवा शाखा का अच्छे से संचालन कर रहे हैं, बल्कि सरकार की लागू नीतियों और सुधारों को लेकर भी मुखर रहे हैं। अभिनव प्रकाश जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रह चुके हैं। जो वर्तमान में दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में इकोनॉमिक्स के असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भी अध्यापन कार्य किया है।
#WATCH | On BJP MP & national president of Bharatiya Janata Yuva Morcha (BJYM) Tejasvi Surya nominates him to debate with Congress leader Rahul Gandhi, National VP of BJYM, Abhinav Prakash says, "I would like to thank Tejasvi Surya for deputing me to debate with Rahul Gandhi. I… pic.twitter.com/RoNHGEMGQd
— ANI (@ANI) May 13, 2024
जयराम रमेश ने उठाए थे सवाल
राहुल गांधी ने 10 मई को खुद को मिले निमंत्रण पर इच्छा जाहिर की थी। जिसमें उन्होंने खुद या कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे के बहस में शामिल होने की बात कही थी। कांग्रेस नेता ने कहा था कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए एक मंच पर आकर अपना व्यू रखना एक सकारात्मक पहल होगी। कांग्रेस पार्टी इसका स्वागत करती है। पीएम से उम्मीद है कि वे बहस में भाग लेंगे। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी एक्स पर प्रतिक्रिया दी थी। कहा था कि उन्होंने मोदी से बहस का न्योता स्वीकार कर लिया है। लेकिन 56 इंच के सीने वाले शख्स ने अभी न्योता स्वीकार नहीं किया है।