whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सैलरी क्लास को 3 बड़े तोहफे दे सकती है सरकार, पीएफ खाताधारकों के अलावा किसको क्या-क्या मिलेगा?

Budget 2024 Latest Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को आम बजट को पेश करेंगी। माना जा रहा है कि इस बार सैलरी क्लास को अच्छी सौगात मिल सकती है। पीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए भी खास ऐलान किया जा सकता है। पीएफ लिमिट को बढ़ाए जाने की संभावना है।
08:26 PM Jul 08, 2024 IST | Parmod chaudhary
सैलरी क्लास को 3 बड़े तोहफे दे सकती है सरकार  पीएफ खाताधारकों के अलावा किसको क्या क्या मिलेगा
Finance Minister Nirmala Sitharaman

Finance Minister Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को आम बजट पेश करेंगी। माना जा रहा है कि इस बार पीएफ खाताधारकों और नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया जा सकता है। पीएफ के तहत सैलरी लिमिट को बढ़ाने का ऐलान वित्त मंत्री की ओर से किया जा सकता है। जिससे पीएफ अकाउंट और पेंशन खाते में अधिक रकम जाएगी। वहीं, इससे 10 साल पहले आखिरी बार सैलरी लिमिट में बदलाव किया गया था। 2013-14 में लिमिट को बढ़ाकर 15 हजार रुपये किया गया था। दरअसल मोदी 3.0 में निर्मला सीतारमण पहला और लगातार 7वां केंद्रीय बजट पेश करने जा रही हैं। जिसके तहत अब नौकरीपेशा लोगों की उम्मीदें जगी हैं।

Advertisement

20 से अधिक कर्मियों वाली संस्था पर लागू होता नियम

संभावना जताई जा रही है कि पीएफ लिमिट को 10 हजार बढ़ाकर 25 हजार रुपये किया जा सकता है। इसको लेकर प्रस्ताव भी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से तैयार किया गया है। अगर इसे मंजूर किया गया तो लोगों को रिटायरमेंट के बाद अधिक पेंशन मिलेगी। अगर किसी कंपनी के पास 20 से अधिक कर्मी होते हैं, तो उसको ईपीएफ के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:क्या है 6+4+1 का फार्मूला? जिसके तहत बने झारखंड में नए मंत्री, कल्पना सोरेन को नहीं मिली जगह

प्रोविडेंट फंड का उद्देश्य कर्मचारी को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करवाना होता है। 15 हजार सैलरी लेने वाले लोगों को 12 फीसदी पीएफ के तौर पर जमा करवाना होता है। कंपनी की ओर से भी इसमें बराबर योगदान दिया जाता है। जिसमें आखिरी बार 10 साल पहले चेंज किया गया था। तब लिमिट को 6500 से बढ़ाकर 15 हजार किया गया था। आगामी बजट में सैलरी स्ट्रक्चर को लेकर काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल कई राज्यों में न्यूनतम मजदूरी 18 से 25 हजार के बीच है। लिमिट बढ़ने के बाद प्राइवेट ही नहीं, सरकारी सेक्टर में भी काफी बदलाव आएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Jharkhand Cabinet Expansion: दीपिका पांडेय सिंह और डॉ. इरफान अंसारी कौन? जिनको झारखंड की नई कैबिनेट में मिली जगह

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो