चेन्नई में एयरफोर्स का एयर शो देखने आए 3 लोगों की मौत, 230 घायल
Chennai Air Show Accident: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में इंडियन एयरफोर्स का एयर शो देखने गए 3 दर्शकों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि 230 से अधिक लोगों को हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एयर शो का यह आयोजन चेन्नई के मरीना बीच पर इंडियन एयरफोर्स की 92वीं एनिवर्सरी पर किया गया था। मरने वालों की पहचान के श्रीनिवासन (48), कार्तिकेयन (34) और जाॅन (56) के तौर पर हुई है। यातायात अधिकारियों के खराब कोऑर्डिनेशन से बीच पर लाखों लोग इकट्ठा हो गए। जानकारी के अनुसार ये घटनाएं शहर के कई हिस्सों में हुईं। लोग कई घंटों तक जाम में फंसे रहे।
पुलिस को मरीना बीच पर जुटी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। यह भी सामने आया कि एयरफोर्स के एयर शो में 16 लाख लोगों को एकत्रित करने का लक्ष्य तय किया गया था। ताकि इस आयोजन को गिनीज बुक ऑफ रिकाॅर्ड में दर्ज कराया जा सके। एयर शो का आयोजन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होना था। ऐसे में लोग सुबह 8 बजे से ही मरीना बीच पर जुटने लगे थे, लेकिन गर्मी ज्यादा होने से कई बुजुर्ग बेहोश हो गए।
An estimated 1 million people witnessed the #ChennaiAirShow, with around 400,000 gathered along #MarinaBeach and 500,000 in areas like Marina Roads and Pattinapakkam.
Tragically, a 60-year-old man succumbed to heatstroke, and over 30 people are being treated at Omandurar… pic.twitter.com/tHcefa2mRb
— South First (@TheSouthfirst) October 6, 2024
प्यासे लोगों को ऐसे मिला सहारा
ज्यादा भीड़ जुटने से मरीना बीच और अन्य रास्तों पर मौजूद रेहड़ी-पटरी वालों को पुलिस ने हटा दिया। ऐसे में भयंकर गर्मी के कारण लोग बेहोश होने लगे, क्योंकि उन्हें पानी नहीं मिला। इसके बाद जैसे ही शो खत्म हुआ लोगों की भारी भीड़ एक ही रास्ते निकलने लगी। जिससे ट्रैफिक पूरी तरह जाम हो गया। धूप-भीड़ और प्यास से व्याकुल लोग सड़क के किनारे ही बैठ गए।
Heavy Traffic and Crowds in Chennai Due to Marina Beach Air Show
Chennai saw heavy traffic and crowded stations as people swarmed Marina Beach for the air show.#chennaiairshow #Chennai #MarinaBeach #AirShow #AirShow2024 #IndianAirForce #AirForce #Traffic #MarinaBeachShow pic.twitter.com/ZmtRZczhXu
— Lokmat Times Nagpur (@LokmatTimes_ngp) October 6, 2024
ये भी देखेंः मिल गया सोने का उल्लू, 31 साल बाद पूरी हुई खोज; 12 सुराग के जरिए अब कहां मिला करोड़ों का गोल्ड?
रिपोर्ट की मानें तो समुद्र तट के पास रहने वाले लोग लोगों की मदद के लिए आगे आए और लोगों को पीने का पानी दिया। इस दौरान मेट्रो स्टेशनों पर भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई। लोग घर लौटने के लिए दूसरे रास्ते पर जाने लगे।
#Chennai: Massive crowd at Velachery MRTS railway station to catch a train to reach Marina to watch the Indian Air Force’s Air show
Commuters said they expected S Rly to operate more trains
There was heavy traffic on Velachery Tambaram main road too
🎥 from Whatsapp pic.twitter.com/1VTTZBccTj
— Srikkanth (@Srikkanth_07) October 6, 2024
ये भी देखेंः लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन के बीच इजराइल में आतंकी हमला, बस स्टैंड पर मास फायरिंग में 1 की मौत, कई घायल