ममता के करीबी और TMC पार्षद की गोली मारकर हत्या, CM ने वारदात पर कही ये बात
TMC Councillor Murder in West Bengal : पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी और टीएमसी पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया और पार्षद पर जमकर गोलियां बरसाईं। इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इसे लेकर सीएम ममता बनर्जी ने भी एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया है।
यह घटना मालदा के झलझलिया मोड़ इलाके में घटी। बबला के नाम से फेमस पार्षद दुलाल सरकार कहीं जा रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और चार राउंड फायरिंग कर दी। उनके सिर और कंधे पर गोलियां लगीं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब से उनके सिर पर गोली मारी थी।
यह भी पढ़ें : PM मोदी को लिखे पत्र में CM ममता ने दी चेतावनी, BJP बोली- गुल हो जाएगी बिजली
पूरे इलाके में तनाव व्याप्त
मालदा में दिनदहाड़े गोली कांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर वह तीनों हमलावर कौन थे और किस वजह से गोलियां मारीं। इस घटना को लेकर तनाव व्याप्त है। पुलिस पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें : ‘…बहुत पावरफुल बन गया’, CM ममता बनर्जी ने क्यों दी अमित शाह को बधाई?
सीएम ममता बनर्जी ने भी जताया दुख
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उनके करीबी सहयोगी और बहुत लोकप्रिय नेता बबला सरकार की आज हत्या कर दी गई है। तृणमूल कांग्रेस की शुरुआत से ही उन्होंने और उनकी पत्नी चैताली सरकार ने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की और बबला पार्षद भी चुने गए। इस घटना से वह दुखी और स्तब्ध हैं। दोषियों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। भगवान चैताली को जीवित रहने और लड़ाई लड़ने की शक्ति दे।