G20 Summit के डिनर में मल्लिकार्जुन खरगे को नहीं बुलाने पर राहुल गांधी बोले- यह आपको कुछ बताता है
G20 Summit dinner party Rahul Gandhi Mallikarjun Kharge: इन दिनों यूरोप दौर पर चल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जी 20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन को नहीं बुलाए जाने पर नरेन्द्र मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार (एनडीए) का यह फैसला आपको बहुत कुछ बताता है।
बेल्जियम में एक पत्रकार वार्ता में दिल्ली में होने जा रहे जी 20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन को नहीं बुलाए जाने के सवाल पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि इसमें विरोधाभास क्या है? उन्होंने विपक्ष के नेता को आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है। यह आपको कुछ बताता है।
नहीं दिया जाता 60 % आबादी के नेता का महत्व
इस सवाल के जवाब में उन्होंने आगे कहा कि यह आपको बताता है कि वे भारत की 60 प्रतिशत आबादी के नेता को महत्व नहीं देते हैं। यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में लोगों को सोचना चाहिए, उन्हें ऐसा करने की आवश्यकता क्यों महसूस हो रही है और इसके पीछे किस प्रकार की सोच है?
Mary Millben कौन हैं जिन्होंने छुए थे पीएम मोदी के पैर, भारत से क्या है खास रिश्ता