SpiceJet flight में यात्री ने खींची Air Hostess की आपत्तिजनक तस्वीरें, रंगे हाथ पकड़ा गया तो मचा हंगामा
Spicejet flight: दिल्ली-मुंबई स्पाइसजेट फ्लाइट में कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक यात्री ने एयर होस्टेस और एक यात्री लड़की की आपत्तिजनक फोटो खींचे। लेकिन उसकी हरकत पकड़ी गई। आरोपी यात्री ने लिखित में माफी मांगी और अपने फोन से आपत्तिजनक फोटो डिलीट कर दिए। फिलहाल मामला तूल पकड़ चुका है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने दिल्ली पुलिस और नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को नोटिस जारी किया है। उन्होंने इस घटना का स्वत: संज्ञान लिया है।
स्वाती मालीवाल ने कहा कि दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट में यात्री ने छुपकर फ्लाइट अटेंडेंट और अन्य महिलाओं के फोटो ली। ये बेहद संगीन मामला है। इसलिए दिल्ली पुलिस और डीजीसीए को नोटिस जारी कर रहे हैं।
दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट में यात्री ने छुपकर Flight Attendant और अन्य महिला की videos और आपत्तिजनक फ़ोटो ली। इसको लेके एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। ये बेहद संगीन मामला है, संज्ञान लेते हुए पुलिस और DGCA को नोटिस जारी कर रहे हैं! pic.twitter.com/y4aiE9fdqi
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 18, 2023
23 अगस्त तक देनी होगी रिपोर्ट
स्वाती मालीवाल ने डीजीसीए से यात्री के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण मांगा है। यह पूछा है कि क्या घटना की सूचना यौन उत्पीड़न अधिनियम के तहत आंतरिक शिकायत समिति या किसी अन्य समिति को दी गई थी। ऐसा न करने पर कारण बताया जाए। पुलिस और विमानन नियामक दोनों को 23 अगस्त तक विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया है।
यह है पूरा मामला
आरोप है कि एक अधेड़ उम्र का यात्री फ्लाइट में एयर होस्टेस और एक महिला यात्री की आपत्तिजनक फोटो खींच रहा था। महिला यात्री ने उसे यह करते हुए देख लिया। उसने इसकी शिकायत एयर होस्टेस से की। एयर होस्टेस की शिकायत पर यात्री का मोबाइल चेक किया गया तो उसमें उसकी और महिला यात्री की तस्वीरें मिलीं। यात्री ने लिखित में अपने कृत्यों के लिए माफी मांगी है।
यह भी पढ़ें: दोपहर में AAP से इस्तीफा, शाम को मिला BJP से विधायकी का टिकट, जानें कौन है MP का वो जुगाड़ी नेता?