6 साल में पहली बार दिल्ली की हवा सांस लेने लायक, AQI में रिकार्ड गिरावट, पढ़ें IMD का अपडेट
Delhi records Cleanest AQI in past 6 years: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का पुराना रिकॉर्ड रहा है। मौसम कोई भी हो, खराब हवा पिछले कई सालों ने राजधानी के लिए परेशानी का कारण बन हुई है। मगर अब एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। 1 जनवरी से 8 अगस्त के बीच दिल्ली में पिछले 6 सालों में सबसे साफ हवा देखने को मिली है। CAQM के ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते दिन यानी गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 53 था, जोकि संतोषजनक श्रेणी में आता है।
क्या है वजह?
पिछले कई सालों ने दिल्ली की हवा हमेशा खतरे के निशान से ऊपर रहती थी। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि अचानक राजधानी की हवा इतनी साफ कैसे हो गई। दरअसल मानसून की एंट्री के बाद दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश देखने को मिल रही है, जिसके कारण हवा की स्थिति में सुधार आया है।
CAQM की रिपोर्ट
CAQM ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि पिछले छह सालों में 1 जनवरी से लेकर 8 अगस्त के बीच बीते दिन दिल्ली की हवा सबसे साफ देखने को मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार गुरुवार शाम 4 बजे दिल्ली का AQI 53 पर था।
The lowest ever daily avg. AQI of Delhi on any day during 01st January - 08th August for the period 2018-2024 (barring Covid affected 2020) was logged today i.e. 53.
— Commission for Air Quality Management (@CAQM_Official) August 8, 2024
क्या है AQI?
बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स के आधार पर प्रदूषण का पैमाना मापा जाता है। 0-50 AQI को अच्छा माना जाता है तो 51-100 AQI को संतोषजनक कैटेगरी में रखा जाता है। इसके अलाव 101-200 AQI को मध्यम, 201-300 AQI को खराब, 301-400 AQI को बहुत खराब और 401-500 को गंभीर कैटेगरी में रखा जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली का AQI साल में कई बार 500 का भी आंकड़ा पार कर लेता है।
यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: कुश्ती में अब इस पहलवान से उम्मीद, यहां देखें आज का पूरा शेड्यूल
IMD ने दी जानकारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में हल्की बारिश हुई, जिससे दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई। राजधानी का तापमान भी 34.1 डिग्री सेल्सियस था। वहीं न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि भारी बारिश के कारण दिल्ली का बुरा हाल हो गया है। MCD को 18 जगहों पर जलभराव की शिकायत मिली है। आज यानी शुक्रवार की बात करें तो IMD ने हल्के बादल के साथ न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है।
दिल्ली में कब-कब हुई तेज बारिश?
1 जून से 1 अगस्त के बीच दिल्ली में 554.6 मिलीमीटर की बारिश दर्ज की गई। 28 जून को 228.1 मिलीमीटर और 1 अगस्त को 107.6 मिलीमटर के साथ सबसे तेज बारिश हुई। 28 जून को मानसून ने दिल्ली में दस्तक दी थी। इस दौरान 24 घंटे के अंदर राजधानी में 228.1 मिलीमीटर बारिश हुई, जो कि 88 सालों की सबसे तेज बरसात है।
यह भी पढ़ें- देश के तीन अमीर परिवारों ने सिंगापुर की जीडीपी को दी टक्कर, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल?