whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौन है मेघा, जो Divya Pahuja Murder Case में हुई गिरफ्तार, मुख्य आरोपी होटल मालिक अभिजीत से क्या नाता?

Divya Pahuja Murder Case: गुरुग्राम पुलिस ने मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या मामले में मेघा नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है। मेघा कौन है, आइए जानते हैं. ...
11:18 PM Jan 08, 2024 IST | News24 हिंदी
कौन है मेघा  जो divya pahuja murder case में हुई गिरफ्तार  मुख्य आरोपी होटल मालिक अभिजीत से क्या नाता
Divya Pahuja murder case में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया (फोटो- इंस्टाग्राम)

Divya Pahuja murder case megha arrested: मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस ने मुख्य आरोपी व होटल मालिक अभिजीत सिंह की साथी महिला को गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान दिल्ली के नजफगढ़ में मित्राऊं एक्सटेंशन की रहने वाली मेघा के रूप में हुई है। मेघा ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार, डॉक्यूमेंट्स और दिव्या के सामान को छिपाने में अभिजीत की मदद की थी। हालांकि, मामले के छह दिन बाद भी पुलिस दिव्या के शव का पता नहीं लगा पाई है।

Advertisement

मेघा से पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच कर रही एसआईटी ने मेघा को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। एसआईटी ने अभिजीत और मेघा से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि बीएमडब्ल्यू कार में शव ले गए आरोपियों ने उसे घग्गर नदी में फेंक दिया होगा। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम भी गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकालने की कोशिश कर रही है।

Advertisement

मामले में अब तक चार लोग गिरफ्तार

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, दो जनवरी को दिव्या को पांच लोग होटल सिटी प्वाइंट ले गए और कमर नंबर 11 के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में अब तक मेघा समेत चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह, हेमराज और ओमप्रकाश को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि बलराज गिर और रवि बांद्रा अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। दोनों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: ऑफिस बुलाते, बाथरूम ले जाते और निजी अंग छूते… 500 छात्राओं ने PM को लिखे पत्र में खोला प्रोफेसर की करतूतों का सच

डिलीवरी कंपनी में काम करती थी मेघा

एसआईटी के एक सदस्य ने बताया कि मेघा एक डिलीवरी सेवा कंपनी के साथ काम करती थी। दिव्या की हत्या के बाद अभिजीत ने मेघा को होटल में बुलाया था। दिव्या की बहन नैना पाहुजा ने अपने एफआईआर में एक महिला के शामिल होने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें: कौन है कुख्यात गैंगस्टर तरनजीत सिंह? जिसने बाल काटकर बदला हुलिया, लेकिन दिल्ली पुलिस से बच न पाया

Modafinil

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो