46,50,00,00,000 का सामान जब्त, लोकसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा एक्शन
Election Commission: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि वह 1 मार्च 2024 से देशभर में रोजाना करीब 100 करोड़ का (नकदी समेत) सामान जब्त कर रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार अब तक करीब 4650 करोड़ का सामान जब्त हो चुका है। जिसमें तकरीबन 395 करोड़ नकदी है और अन्य कीमत का शराब, नशीला पदार्थ व गिफ्ट आइटम हैं।
Rs 100 crore have been seized each day since 1st March, says Election Commission of India
Rs 4,650 crores seized even before polling begins, higher than total seizures in 2019 polls: ECI pic.twitter.com/KjcJjvw8WS
— ANI (@ANI) April 15, 2024
जारी रहेगा चुनाव आयोग का एक्शन
चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार इस बार अब तक नकदी समेत 4650 करोड़ की जब्ती साल 2019 लोकसभा चुनाव में कुल जब्ती से भी ज्यादा है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर कहा कि चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा धनबल के इस्तेमाल पर यह सख्ती जारी रहेगी। सभी राज्यों में पारदर्शी चुनाव कराने और धनबल के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए अलग टीम का गठन किया गया है।
तमिलनाडु से सबसे ज्यादा 53 करोड़ नकद जब्त
चुनाव आयोग के अनुसार देशभर से 4650 करोड़ की जब्ती की गई है, जिसमें 395 करोड़ नकद बरामद हुए हैं। सबसे ज्यादा नकदी तमिलनाडु में 53 करोड़ फिर तेलंगाना में 49 करोड़, महाराष्ट्र में 40 करोड़, कर्नाटक और राजस्थान में 35-35 करोड़ रुपए से ज्यादा जब्त किए गए हैं।
2019 में हुए थे 844 करोड़ नकद जब्त
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 844 करोड़ नकद जब्त किए गए थे। इसके अलावा पिछले लोकसभा चुनाव में 304 करोड़ रुपए मूल्य की शराब जब्त हुई थी। जबकि इस बार 1 मार्च 2024 से अब तक कुल करीब 490 करोड़ की शराब जब्त हो चुकी है। इसी तरह पिछले लोकसभा चुनाव में कुल 1280 करोड़ कीमत का नशीला पदार्थ (ड्रग्स) जब्त किया गया था। इस बार अब तक 2068 करोड़ कीमत का नशीला पदार्थ जब्त हो चुका है। 2019 लोकसभा चुनाव में कुल 60.15 करोड़ कीमत के गिफ्ट आइटम जब्त किए गए थे। इस बार अब तक 1142 करोड़ रुपए मूल्य के उपहार जब्त किए जा चुके हैं।