whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

EPFO: नए साल पर पेशनधारकों को सरकार का बड़ा तोहफा, CPPS शुरू; जानें क्या होगा फायदा

Centralised Pension Payment Systems : कर्मचारी भविष्य निधि (Employees' Provident Fund Organisation) के पेंशनधारकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब पेंशनधारक किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे।
07:22 AM Jan 04, 2025 IST | Avinash Tiwari
epfo  नए साल पर पेशनधारकों को सरकार का बड़ा तोहफा  cpps शुरू  जानें क्या होगा फायदा

Centralised Pension Payment Systems : कर्मचारी भविष्य संगठन (EPFO) ने देशभर में सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) को सफलतापूर्वक लागू कर दिया है। श्रम मंत्रालय के अनुसार, इससे 68 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को लाभ होगा। CPPS एक आधुनिक प्रणाली है, जिसका उद्देश्य पेंशन वितरण को अधिक सहज, कुशल और सुविधाजनक बनाना है।

Advertisement

CPPS के लागू होने से मौजूदा पेंशन वितरण प्रणाली में एक बड़ा बदलाव हुआ है। मंत्रालय की तरफ से बताया कि ईपीएफओ क्षेत्रीय/क्षेत्रीय कार्यालय केवल तीन-चार बैंकों के साथ अलग-अलग समझौते करता है। वहीं CPPS के तहत किसी भी बैंक से पेंशन निकाला जा सकेगा और पेंशन शुरू होने के समय वेरिफिकेशन के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। बयान में कहा गया है कि पेंशन राशि जारी होने पर तुरंत जमा कर दी जाएगी।

बताया गया है कि जनवरी 2025 से सीपीपीएस प्रणाली पूरे भारत में पेंशन का वितरण सुनिश्चित करेगी तथा पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में स्थानांतरित करने की आवश्यकता नहीं होगी, भले ही पेंशनभोगी एक स्थान से दूसरे स्थान पर चले जाएं या अपना बैंक या शाखा बदल लें। इससे उन पेंशनभोगियों को बड़ी राहत मिलेगी जो रिटायर के बाद एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो जाते हैं।

Advertisement

Advertisement

मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि CPPS का पहला पायलट प्रोजेक्ट पिछले साल अक्टूबर में करनाल, जम्मू और श्रीनगर क्षेत्रीय कार्यालयों में पूरा हो गया था, जिसमें 49,000 से अधिक ईपीएस पेंशनभोगियों को लगभग 11 करोड़ रुपये का पेंशन वितरित किया गया था। दूसरा पायलट प्रोजेक्ट नवंबर में 24 क्षेत्रीय कार्यालयों में शुरू किया गया, जहां 9.3 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को लगभग 213 करोड़ रुपये पेंशन वितरित की गई। दिसंबर 2024 के लिए EPFO के सभी 122 पेंशन वितरण क्षेत्रीय कार्यालयों से संबंधित 68 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को लगभग 1,570 करोड़ रुपये की पेंशन जारी की गई।

यह भी पढ़ें : जब Manmohan Singh ने हार के बाद भी चुकाया उधार, पूर्व PM की ईमानदारी का वो दिलचस्प किस्सा

CPPS के लागू होने पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "ईपीएफओ के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में सीपीपीएस का लागू होना एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। यह पहल पेंशनभोगियों को देश में कहीं भी, किसी भी बैंक, किसी भी शाखा से अपनी पेंशन को सहजता से प्राप्त करने में सक्षम बनाती है।"

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो