'पुलिस ने बांटी पेनड्राइव, EC ने नहीं लिया एक्शन...', Prajwal Revanna Case पर क्या बोले एचडी कुमारास्वामी?
HD Kumaraswamy PC on Prajwal Revanna Case: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना का सेक्स स्कैंडल सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रज्वल रेवन्ना के कथिल अश्लील वीडियो मामले में पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और JDS अध्यक्ष एचडी कुमारास्वामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले पर सफाई दी है।
चुनाव आयोग ने क्यों नहीं लिया एक्शन?
एचडी कुमारास्वामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 21 अप्रैल को नवीन गौड़ा, कार्तिक गौड़ा और चेतन पर FIR दर्ज हुई थी। मगर इसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया। रिटर्निंग ऑफिसर ने 26 अप्रैल को मामले पर जवाब दिया और शिकायत बंद कर दी। इस केस में पुलिस या चुनाव आयोग के द्वारा अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। वीडियो और पेनड्राइव किसने शेयर की? मतदान के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 100 बार कहा कि JDS और उनके उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में जरूर हारेंगे।
Former Karnataka CM and JD(S) leader HD Kumaraswamy says, "No action has been taken by the Police or Election Returning Officer till now. Who shared the videos and pen drive? When the voting was happening, CM told at least 100 times that HD Kumaraswamy and JD(S) candidates will… pic.twitter.com/EmqQLB6JDP
— ANI (@ANI) May 7, 2024
कथित अश्लील वीडियो मामले में प्रज्वल रेवन्ना पर बात करते हुए एचडी कुमारास्वामी ने कहा कि मैं आज ये प्रेस कॉन्फ्रेंस एक गंदे हादसे पर कर रहा हूं, जो इस समाज में नहीं होने चाहिए। 21 अप्रैल को पूरे राज्य में पेनड्राइव बांटी गई। ये काम पुलिस ऑफसरों ने किया। उन्होंने बेंगलुरु के ग्रामीण इलाकों से लेकर मांड्या और हासन लोकसभा क्षेत्र में जानबूझकर इस पेनड्राइव को सर्कुलेट किया।
'Obscene videos' case involving JD(S) MP Prajwal Revanna | Bengaluru: Former Karnataka CM and JD(S) leader HD Kumaraswamy says, "I'm addressing this PC over a dirty incident which shouldn't have happened in society. On 21st April, a pen drive was circulated throughout the state.… pic.twitter.com/9eXGQyICV6
— ANI (@ANI) May 7, 2024