whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

गर्भवती महिलाओं के लिए खजाना खुला, मोदी सरकार देगी इतने हजार रुपये, जानें कैसे करें अप्लाई?

Government Scheme for Pregnant Woman: गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। योजना मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसके लिए आंगनबाड़ी में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आइए पूरी डिटेल जानते हैं...
11:57 AM Jul 15, 2024 IST | Khushbu Goyal
गर्भवती महिलाओं के लिए खजाना खुला  मोदी सरकार देगी इतने हजार रुपये  जानें कैसे करें अप्लाई
महिलाओं के लिए योजनाएं मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट हैं।

PM Matru Vandana Yojana Details: देशभर की गर्भवती महिलाओं के लिए मोदी सरकार ने अपना खजाना खोला हुआ है। मोदी सरकार मातृत्व वंदना योजना चला रही है। इस स्कीम के तहत गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाती है। करीब 6 हजार रुपये दिए जाते हैं, ताकि महिलाएं गर्भावस्था के दौरान अपनी हेल्थ का ध्यान रख सकें।

इस स्कीम को चलाने का मकसद महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। हालांकि योजना साल 2017 से ही चल रही है, लेकिन आज भी ज्यादातर महिलाओं को इस स्कीम के बारे में पता नहीं है। इसलिए आइए इस योजना के बारे में जानते हैं और इसके लिए आवेदन करने का प्रोसेस भी देखते हैं, ताकि गर्भवती महिलाएं समय रहते इस स्कीम का फायदा उठा सकें।

क्या है स्कीम और कैसे मिलते हैं पैसे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स का सबसे अहम हिस्सा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाएं हैं। इन्हीं योजनाओं में मातृत्व वंदना योजना भी शामिल है। इस योजना के तहत गर्भवती महिला को पहली प्रेग्नेंसी पर 5 हजार रुपये दिए जाते हैं। दूसरी प्रेग्नेंसी के लिए 6 हजार रुपये दिए जाएंगे।

स्कीम के अनुसार, दूसरा बेबी गर्ल होगी तो ही दूसरी बार प्रेग्नेंसी पर स्कीम का फायदा मिलेगा। वहीं पहली प्रेग्नेंसी में जो आर्थिक मदद मिलेगी, वह 2 किस्तों में मिलेगी। पहली किस्म में 3 हजार रुपये और दूसरी में 2 हजार रुपये मिलेंगे। दूसरी प्रेग्नेंसी में लड़की होने पर एक ही किस्म में 6 हजार रुपये मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें: गरीबों के लिए बनेंगे 3 करोड़ पक्के मकान, PM Awas Yojna के लिए ऐसे करें अप्लाई

स्कीम के लिए क्या है योग्यता?

ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, स्कीम का फायदा उठाने के लिए महिलाओं को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। स्कीम का फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनकी एनुअल इनकम 8 लाख से कम होगी। BPL कार्ड धारक महिलाओं को स्कीम का फायदा मिलेगा। अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं को स्कीम का लाभ मिलेगा। ई-श्रम कार्ड धारक, मनरेगा जॉब कार्ड धारक, किसान सम्मान निधि की लाभार्थी महिलाओं को स्कीम का लाभ मिलेगा।

कैसे करें आवेदन?

स्कीम के लिए अप्लाई करने के लिए महिलाएं https://wcd.delhi.gov.in/wcd/pradhan-mantri-matru-vandana-yojana-pmmvy पर लॉग इन कर सकती हैं। आवेदन करने के लिए पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, इनकम सर्टिफिकेट देना होगा। आंगनबाड़ी केंद्र में स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन होगा। http://wcd.nic.in वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके पूरी जानकारी भरकर आंगनबाड़ी केंद्र में जमा कराएं। साथ ही संबंधित दस्तावेज देने होंगे।

यह भी पढ़ें: LIC Savings Scheme: 250 रुपये रोजाना इन्वेस्ट करें, मिलेंगे 54 लाख

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो