राजस्थान-गुजरात समेत 16 राज्यों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट
IMD Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश थमने के बाद से ही उमस अब लोगों को परेशान करने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि आसमान बादलों का डेरा रहेगा। इस दौरान तेज हवा चलेंगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग ने आज देश के 16 राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इनमें गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, बंगाल, नाॅर्थ ईस्ट, केरल शामिल हैं। वहीं गुजरात में पिछले 7 दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है। राज्य के कई जिले पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। मौसम विभाग ने अरब सागर में उठे तूफान असना को लेकर अलर्ट जारी किया है। फिलहाल गुजरात में तूफान का आंशिक असर देखा जा सकता है। कच्छ के डीएम ने बताया कि अब तक 3500 से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा चुका है।
राजधानी में चलेंगी तेज हवाएं
आईएमडी के अनुसार राजधानी दिल्ली में 31 अगस्त और 1 सितंबर को बारिश नहीं होगी। हालांकि इस दौरान तेज हवा चलेंगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 35-36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री के बीच रह सकता है। 2 सितंबर को राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है।
राजस्थान में येलो अलर्ट जारी
बात करें राजस्थान की तो मौसम विभाग ने आज एक दर्जन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें बीकानेर, नागौर, अजमेर, बारां, जैसलमेर, सवाईमाधोपुर, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान कई जगहों पर बिजली भी गिर सकती है। वहीं लोगों को बारिश के दौरान घरों में रहने को कहा गया है।
पंजाब-हरियाणा रहेंगे सूखे
दिल्ली से सटे पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में 31 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि 2 सितंबर को कुछ जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल और उत्तराखंड में भी मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने 2 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
ये भी पढ़ेंः गुजरात में भारी बारिश से हाहाकार, UP-दिल्ली समेत 14 राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट
हिमाचल में 40 से अधिक सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड के कारण 40 से अधिक सड़कें बंद हैं। मौसम विभाग ने शनिवार को मंडी और सिरमौर जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। राज्य में अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक प्रदेश को 1265 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
ये भी पढ़ेंः बिहार समेत 3 राज्यों में स्कूल बंद करने के आदेश, भारी बारिश के कारण प्रशासन ने जारी किया फरमान