Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: अमित शाह से मिले ये बड़े नेता, हो सकते हैं BJP में शामिल
Zulfikar Chowdhury likely to join BJP: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद यहां राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। शनिवार को अपनी पार्टी नेता जूल्फिकार चौधरी ने दिल्ली में बीजेपी के दिग्गज नेता और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जल्द ही बीजेपी में शामिल होने का ऐलान सकते हैं। इसके अलावा सूत्रों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) नेता ताज मोहिउद्दीन कांग्रेस में दोबारा शामिल हो सकते हैं।
Zulfikar Chowdhury पूर्व कैबिनेट मंत्री हैं
जानकारी के अनुसार Zulfikar Chowdhury जम्मू-कश्मीर के पूर्व कैबिनेट मंत्री हैं। वह दरहाल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक हैं। जूल्फिकार चौधरी पेशे से वकील हैं। चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का एलान किया है, यहां तीन फेज में चुनाव होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का चुनाव 18 सिंतबर, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरा चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होगा। बता दें 4 अक्टूबर को यहां मतगणना होगी।
ये भी पढ़ें: किस सोच के साथ हुई आरक्षण की शुरुआत, SC/ST में सब-कैटिगराइजेशन से कैसे बदलेगा देश का माहौल?
27 अगस्त को पहले चरण का नॉमिनेशन
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर कुल 11838 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। 20 अगस्त को जम्मू कश्मीर में मतदाता सूची जारी की जाएगी। बता दें कि यहां विधानसभा चुनाव के पहले चरण लिए 27 अगस्त, दूसरे चरण के लिए 5 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 12 सितंबर को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है। जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। वहीं, पहले चरण का नॉमिनेशन वापस लेने के लिए अंतिम तारीख 30 अगस्त, दूसरे चरण के लिए 9 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 17 सितंबर है।
ताज मोहिउद्दीन कर रहे किसका इंतजार?
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष तारिक कर्रा अभी दिल्ली में हैं, अटकलें हैं कि उनके लौटने के बाद वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। बता दें ताज मोहिउद्दीन पहले कांग्रेस में ही थे। दिग्गज नेत गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद DPAP बनाने पर उसमें शामिल हो गए थे।
ये भी पढ़ें: Kolkata rape-murder case: पीड़िता की बॉडी में स्पर्म! आरोपी है राजनेता का बेटा? पुलिस कमिश्नर ने खोलकर रख दी सच्चाई…