whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, वैष्णो देवी से बदलदेव राज शर्मा को टिकट

जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें है। यहां जम्मू में 43 विधानसभा सीटें और कश्मीर में कुल 47 विधानसभा सीटें है।
03:54 PM Aug 27, 2024 IST | Amit Kasana
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी  वैष्णो देवी से बदलदेव राज शर्मा को टिकट
Jammu Kashmir Assembly Election 2024

Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां तेज हैं। यहां मंगलवार को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पार्टी ने 29 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। लिस्ट में श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा से बदलदेव राज शर्मा और बनी विधानसभा से जीवन लाल को उम्मीदवार बनाया गया है।

44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट वापस ली थी

इससे पहले बीजेपी ने वैष्णो देवी विधानसभा से रोहित दूबे को अपना उम्मीदवार चुना था। बता दें 26 अगस्त को बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट वापस लेने के बाद 15 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की थी। इस नई लिस्ट में बीजेपी ने 8 मुस्लिम उम्मीवारों को टिकट दिया है।

ये भी पढ़ें: क्या जम्मू कश्मीर चुनाव में ‘बगावत’ BJP को पड़ेगी भारी? पैराशूट कैंडिडेट पर प्रदेशाध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

तीसरी लिस्ट में इन नेताओं का नाम 

जानकारी के अनुसार मंगलवार को जारी तीसरी लिस्ट में हब्बाकदल विधानसभा सीट से अशोक भट्ट, गुलाबगढ़ (एसटी) से मोहम्मद अकरम चौधरी, रियासी से कुलदीप राज दूबे, कालाकोट-सुंदरबानी से ठाकुर रणधीर सिंह, मेंढ़र (एसटी) से मुर्तजा खान और सुरनकोटे (एसटी) से सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी को टिकट दिया है।

जम्मू-कश्मीर में 3 फेज में विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर में 3 फेज में विधानसभा चुनाव होंगे। यहां पहले चरण में 18 सिंतबर को पुलवामा, अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम और रामबन आदि विधानसभा सीट पर मतदान होगा। दूसरे चरण में 25 सितंबर को श्रीनगर, पुंछ और तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को बांदीपोरा, कुपवाड़ा बारामूला और उधमपुर आदि विधानसभा में मतदान होना है।

इससे पहले 2014 में हुए थे चुनाव 

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में 2014 में 87 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए थे। जिसमें 28 सीटों पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, 25 सीटों पर बीजेपी, 15 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी और 12 सीटों पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चुनाव जीते थे।

ये भी पढ़ें: आतंकी हमले में पिता-चाचा की मौत…शगुन परिहार कौन? जिन्हें BJP ने बनाया प्रत्याशी

ये भी पढ़ें: 1 महिला, 1 कश्मीरी पंडित और कितने मुसलमान? भाजपा की पहली लिस्ट का पूरा एनालिसिस

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो