whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कश्मीर की नई तस्वीर: इस बार चुनाव में पत्थर नहीं वोट पड़ रहे हैं, आतंकियों के घरवाले भी करने पहुंचे मतदान

Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024: आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार कोई बड़ा चुनाव हो रहा है। आज यानी सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कश्मीर के 5 जिलों में मतदान हुआ। इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश की तस्वीर पिछले चुनावों की तुलना में काफी बदली नजर आई।
07:07 PM May 13, 2024 IST | Gaurav Pandey
कश्मीर की नई तस्वीर  इस बार चुनाव में पत्थर नहीं वोट पड़ रहे हैं  आतंकियों के घरवाले भी करने पहुंचे मतदान

जम्मू-कश्मीर की बात करें तो आजादी के बाद से ही धरती का यह स्वर्ग आतंकी गतिविधियों, पत्थरबाजी और अलगाववाद में फंसा रहा है। लेकिन अब केंद्र शासित प्रदेश बन चुके इस राज्य की तस्वीर बदलती नजर आ रही है। यहां के पुलवामा जिले में बड़े स्तर पर मतदान हुआ है जो पहले ग्रेनेड हमलों, फायरिंग और पत्थरबाजी की घटनाओं का गवाह रह चुका है।

Advertisement

हम बात कर रहे हैं काकपोरा पोलिंग स्टेशन की जहां पिछले तीन दशक के दौरान शायद ही ऐसा कोई चुनाव हुआ हो जिसमें ग्रेनेड हमले, गोलीबारी और पत्थरबाजी की घटनाएं न हुई हों। लेकिन श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में आने वाली इस जगह की तस्वीर बदली है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान हुए मतदान में यहां मतदाताओं ने काफी एक्टिवनेस दिखाई है।

Advertisement

370 हटने के बाद से घाटी में पहला बड़ा चुनाव

आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर घाटी में पहला बड़ा चुनाव हो रहा है। इसे लेकर यहां की जनता में उत्साह साफ दिखा है। न्यूज24 ने श्रीनगर से लेकर पुलवामा तक कई लोगों से बातचीत की। कुछ ने कहा कि वह आर्टिकल 370 को फिर से लागू करने के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। तो कई ने रोजगार, बिजली बिल और अन्य मुद्दों पर वोट देने की बात कही।

Advertisement

यह लोकसभा चुनाव इस बात का भी गवाह बना है कि तीन दशक में कश्मीर घाटी में पहली बार कोई चुनाव अलगाववादी विरोध और हिंसा के बिना हो रहा है। मतदाताओं का प्रतिशत पिछले चुनावों की तुलना में कहीं ज्यादा रहा है। यहां तक कि कई आतंकवादियों के परिवारों के सदस्य भी विभिन्न पोलिंग स्टेशंस पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे।

जमात-ए-इस्लामी के चीफ ने भी किया मतदान

प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी कश्मीर के प्रमुख गुलाम कादिर वानी ने पुलवामा में वोट डाला। यह एक बड़ी बात है क्योंकि वह पहले कई बार राज्य में चुनाव का बहिष्कार कर चुके हैं। इसके अलावा एक एक्टिव आतंकी शाहित कुट्टे के पिता भी वोट डालने पहुंचे। उन्होंने दक्षिण कश्मीर के शोपियां इलाके में आने वाले चोटीपोरा में एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया।

Jamaat-E-Islami (JEI) Kashmir Head Ghulam Qadir Wani casts his vote

Jamaat-E-Islami (JEI) Kashmir Head Ghulam Qadir Wani casts his vote.

कश्मीर घाटी में इस बार वोट प्रतिशत पिछले चुनावों की तुलना में बढ़ा है। दोपहर 3 बजे कर यहां 30 प्रतिशत मतदान हुआ था। अगर इसी रफ्तार से वोटिंग होती रही तो यह 50 प्रतिशत का आंकड़ा भी पार कर सकता है। बता दें कि यह ऐतिहासिक आंकड़ा होगा क्योंकि पिछले तीन दशक में श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में इतना मतदान कभी दर्ज नहीं किया गया है।

5 जिलों में हो रही वोटिंग, श्रीनगर में जंग रोचक

श्रीनगर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला चल रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से इस सीट पर आगा रुहुल्लाह मेहदी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, पीडीपी ने वाहिद-उ-रहमान पारा को और अपनी पार्टी ने मोहम्मद अशरफ मीर को प्रत्याशी बनाया है। आम चुनाव के चौथे चरण में यहां के पांच जिलों- श्रीनगर, पुलवामा, बड़गाम, गांदरबल और शोपियां में मतदान हो रहा है।

ये भी पढ़ें: कैमरे के सामने तेज प्रताप यादव ने खोया आपा, RJD नेताओं संग हुई हाथापाई

ये भी पढ़ें: UP के इस गांव में नहीं पड़ा एक भी वोट, अधिकारी आए तो भड़क उठे ग्रामीण

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने दोहराया पुराना बयान, कहा- देश को बनाना है हिंदू राष्ट्र

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो