IND vs AUS: बीच मैच विराट कोहली से हो गई बड़ी गलती, टीम इंडिया को भुगतना ना पड़ जाए खामियाजा!
Virat Kohli IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है। कंगारू गेंदबाजों के आगे भारतीय बैटर्स ने आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 150 रन बनाकर ऑलआउट हुई। हालांकि, कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में इंडियन फास्ट बॉलर्स ने धमाकेदार आगाज किया है। बुमराह ने कंगारू टीम को 10 ओवर के अंदर ही तीन बड़े झटके दे दिए हैं, जिसमें स्टीव स्मिथ का बड़ा विकेट भी शामिल है। बुमराह के खाते में तीन की जगह चार विकेट होते, लेकिन विराट कोहली स्लिप में बड़ी गलती कर बैठे।
कोहली से हुई गलती
जसप्रीत बुमराह ने गेंद से भारतीय टीम को दमदार शुरुआत दी। बुमराह ने एंड्रयू मैकस्वीनी को महज 10 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद भारतीय कप्तान ने कंगारू टीम के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भी चलता किया। ख्वाजा को बुमराह ने सिर्फ 8 रन के स्कोर पर चलता किया। महज 19 रन के स्कोर पर दो विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में थी। बुमराह अपनी लहराती हुई गेंदों से कहर बरपा रहे थे। क्रीज पर मार्नस लाबुशेन आए ही थे और बुमराह उनकी लगातार परीक्षा ले रहे थे।
Virat Kohli dropped absolute sitter catch this could be turning point of the match #ViratKohli #INDvsAUS pic.twitter.com/RcUADn6ITa
— Aditya Soni (@imAdsoni) November 22, 2024
बुमराह के हाथ से निकली एक गेंद पर लाबुशेन पूरी तरह से गच्चा खा गए और बॉल उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े विराट कोहली के हाथों में गई। पहली नजर में देखकर ऐसा लगा कि कोहली ने यह कैच सफाई से पकड़ लिया है। मगर विराट ने खिलाड़ियों और अंपायर्स की तरफ इशारा करते हुए बताया कि कैच उनके हाथों में छिटक गई है। विराट से हुई यह गलती टीम इंडिया को काफी भारी पड़ सकती है। मार्नस लाबुशेन टेस्ट के दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं और वह अगर क्रीज पर टिक गए, तो टीम इंडिया का काम खराब कर सकते हैं।
बुमराह ने बरपाया कहर
जसप्रीत बुमराह शुरुआत से ही बेहतरीन लाइन एंड लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए। पारी के तीसरे ओवर में ही बुमराह ने अपना कमाल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया के नए-नवेले बल्लेबाज एंड्रयू मैकस्वीनी को सिर्फ 10 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद बूम-बूम ने उस्मान ख्वाजा को अपना दूसरा शिकार बनाया। ख्वाजा के पवेलियन लौटने के बाद बुमराह ने स्टीव स्मिथ को पहली ही गेंद पर चलता किया। बुमराह स्मिथ की गेंद पर विकेटों के सामने पाए गए।