whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chenab bridge पर 110 किमी. की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, रेलमंत्री ने शेयर किया वीडियो

Jammu-Kashmir Train Project: चिनाब ब्रिज पर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा हो गया। जिसका एक वीडियो केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शेयर किया है।
12:45 PM Jan 09, 2025 IST | Shabnaz
chenab bridge पर 110 किमी  की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन  रेलमंत्री ने शेयर किया वीडियो

Jammu-Kashmir Train Project: माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलने वाली है। इसको लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी ट्विटर (अब X) पर पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने ट्रेन के सफल परीक्षण का एक वीडियो शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है। ट्रेन को 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 1178 फीट से ऊंचे चिनाब पुल पर चलाया गया।

Advertisement

अश्विनी वैष्णव ने दिया अपडेट

जम्मू-श्रीनगर रेलवे लाइन के खुलने का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इसके शुरू होने से जम्मू-श्रीनगर का सफर आसान हो जाएगा। हालांकि रेलवे ने पूरी लाइन को खोलने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए कटरा-बनिहाल ट्रैक पर ट्रायल ट्रेन का सफल परीक्षण भी किया जा चुका है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक वीडियो शेयर कर इसका अपडेट दिया है। जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन चिनाब पुल पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है।

ये भी पढ़ें: कटरा से श्रीनगर के लिए चलेगी Vande Bharat, दो अन्य ट्रेनों का भी संचालन, देखिए पूरा शेड्यूल

Advertisement

1178 फीट ऊंचे चिनाब पुल पर ट्रेन से वादियों के खूबसूरत नजारों को देखा जा सकता है। अश्विनी वैष्णव ने लिखा कि चिनाब ब्रिज पर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने का परीक्षण किया गया, सचमुच ऐतिहासिक दिन है। जम्मू-श्रीनगर रेलवे लाइन जल्द ही चालू होने की तैयारी में है।

Advertisement

एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा पुल

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, चिनाब नदी पर बना चिनाब पुल बना है, जिसकी ऊंचाई में एफिल टॉवर से 35 मीटर ज्यादा है। हिमालयी इलाके में इतना ऊंचा पुल अपने आप में एक चमत्कार है। यह जम्मू और कश्मीर को देश से जोड़ने वाले निर्माणाधीन रेलवे लिंक के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में काम करता है।

आपको बता दें कि रेलवे कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत समेत तीन ट्रेनें चलाएगा। वंदे भारत ट्रेन से सफर करने में करीब 3 घंटे 10 मिनट लगेंगे। इसके अलावा मेल एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 3 घंटे 20 मिनट का समय लगेगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो