होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

World Book Record Award: ब्रिटेन के संसद में भारतीय पत्रकार इन्द्रजीत राय को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड से सम्मानित किया गया

इन्द्रजीत भारत एबीपी न्यूज चैनल के एक्ज़ीक्यूटिव एडीटर के साथ-साथ इन्द्रजीत राय फारेन्सिक साइंटिस्ट और कई राज्यों की पुलिस एकेडमी के फारेन्सिक ट्रेनर भी है।
10:10 AM Apr 17, 2024 IST | Amit Kumar
Indrajeet Rai
Advertisement

Indian World Record Award By World Book : ब्रिटिश संसद के हाऊस आफ कामन्स में वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। भारतीत पत्रकार इन्द्रजीत राय को Indian's First and World Longest Serving Forensic Journalist के लिए वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड के पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

Advertisement

इस अवार्ड सेरेमनी में कुल 4 अवार्ड दिए गए , भारतीय पत्रकार के अलावा यूके पुलिस के डिटेक्टिव केम मिस्ट्री और लंदन मेट्रोपोलिन पुलिस के अधिकारी रंजी सुनिग्रा को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया ।

ब्रिटेन राजा चार्ल तृतीय ने भारतीय पत्रकार इन्द्रजीत राय को दी बधाई : सेरेमनी के दौरान ब्रिटेन किंग चार्ल तृतीय के आधिकारिक प्रतिनिधि सिमन ओवेन्स ने कहा कि शान्ति के लिए ज़रुरि है कि समाज के सभी लोग अपना उत्कृष्ट योगदान दें, ब्रिटेन हमेशा योगदान देने वालों को सम्मान देगा । सिमन ओवेन्स ने भारतीय फारेन्सिक जर्नेलिसट इन्द्रजीत राय को बधाई देते हुए कहा कि रही मायनों में फारेन्सिक साइंस के इस्तेमाल से ही शान्ति के लिए विनाशक फेक न्यूज़ को रोका जा सकता है।

ब्रिटेन के सांसद ग्रीथ थामस ने कहा-

Advertisement

शिक्षा ही दुनिया को विकास के रास्ते पर आगे ले जा सकती है। इन्द्रजीत जैसे दूसरे नौजवानों को भी विज्ञान का कुछ अलग इस्तेमाल करना होगा। इस समारोह के दौरान ब्रिटिश संसद के कई सांसद मौजूद रहे । ब्रिटेन की मेट्रोपोलिन पुलिस के सुप्रीटेन्डेन्ट मैथ्यू ग्रे ने इंद्रजीत राय को उनके योगदान के लिए बधाई दी। इंद्रजीत राय ने कहा क‍ि भारत एक महान देश है। इसने पिछले दस सालों में तरक्की की तरफ कई कदम बढ़ाए हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
India News
Advertisement
Advertisement