One Nation One Election: किसे मिली JPC की कमान? प्रियंका गांधी समेत ये होंगे 31 सदस्य
JPC On One Nation One Election : वन नेशन वन इलेक्शन बिल की विस्तृत समीक्षा के लिए गठित जेपीसी में कौन-कौन सदस्य होंगे? इसे लेकर सदस्यों के नाम सामने आ गए हैं। पीपी चौधरी जेपीसी के चेयरमैन होंगे। साथ ही प्रियंका गांधी, अनुराग ठाकुर समेत 31 सदस्य भी बनाए गए हैं, जिसमें राज्यसभा सांसद भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि जेपीसी में किन-किन के नाम शामिल हैं?
लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर जमकर हंगामा हुआ था। इसके बाद मोदी सरकार ने इस बिल को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेज दिया। सरकार की सिफारिश पर जेपीसी का गठन हो गया, जिसकी कमान भाजपा सांसद पीपी चौधरी को सौंपी गई। पीपी चौधरी जेपीसी के चेयरमैन नियुक्त किए गए।
यह भी पढे़ं : One Nation One Election Bill: वोटिंग के दौरान सदन से गायब रहे बीजेपी सांसद, अब पार्टी लेगी ये एक्शन
वन नेशन वन इलेक्शन बिल की समीक्षा करेगी JPC
संयुक्त संसदीय समिति में लोकसभा से 21 सदस्य और राज्यसभा से 10 सदस्य बनाए गए। प्रियंका गांधी वाड्रा, मनीष तिवारी, धर्मेंद्र यादव, कल्याण बनर्जी, सुप्रिया सुले, श्रीकांत एकनाथ शिंदे, संबित पात्रा, अनिल बलूनी, अनुराग सिंह ठाकुर को जेपीसी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया। अब एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक पर जेपीसी व्यापक विचार-विमर्श करेगी। साथ ही समिति पक्ष-विपक्ष और विशेषज्ञों से चर्चा के बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी।
यह भी पढे़ं : Parliament Winter Session: ‘मोहब्बत दुकान से बेचने की चीज नहीं है’, संविधान पर चर्चा में बोले अमित शाह
देखें जेपीसी में शामिल नेताओं के नाम
पीपी चौधरी
डॉ. सीएम रमेश
बांसुरी स्वराज
परषोत्तमभाई रूपाला
अनुराग सिंह ठाकुर
विष्णु दयाल राम
भर्तृहरि महताब
डॉ. संबित पात्रा
अनिल बलूनी
विष्णु दत्त शर्मा
प्रियंका गांधी वाद्रा
मनीष तिवारी
सुखदेव भगत
धर्मेंद्र यादव
कल्याण बनर्जी
टीएम सेल्वगणपति
जीएम हरीश बालयोगी
सुप्रिया सुले
डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे
चंदन चौहान
बालाशोवरी वल्लभनेनी