Kolkata Rape Murder Case: अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल के कॉल डिटेल और चैट की जांच, यहां देखें सभी अपडेट्स
Kolkata Rape and Murder Case: कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल में 31 वर्षीय महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की घटना में आरोपी व्यक्ति की आवाज की जांच और साइको एनालिसिस टेस्ट के लिए दिल्ली से सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की टीम कोलकाता भेजी गई है। वहीं मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम मामले में जरूरी मंजूरी के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाली है। ताकि मुख्य आरोपी संजय रॉय का लाई-डिटेक्टर टेस्ट किया जा सके।
यहां पढ़ें कोलकाता रेप-मर्डर केस में लेटेस्ट अपडेट
- कोलकाता पुलिस ने टीएमसी नेता और सांसद सुखेंदु शेखर रॉय को कोलकाता पुलिस ने नोटिस भेजा है। टीएमसी नेता पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप है। दरअसल कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की वारदात पर सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि 9 अगस्त को पीड़िता का शव मिलने के बाद तीन दिन डॉग स्क्वॉयड को घटनास्थल पर भेजा गया था। कोलकाता पुलिस ने टीएमसी नेता के साथ गलत जानकारी फैलाने के लिए बीजेपी की नेता लॉकेट चटर्जी और दो अन्य डॉक्टरों कुणाल सरकार और सुबर्नो गोस्वामी को भी नोटिस भेजा है।
- कोलकाता रेप-मर्डर केस में सीबीआई के जांच अधिकारी पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की कॉल डिटेल और चैट की जांच कर रहे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोलकाता पहुंचने के तीसरे दिन भी पूर्व प्रिंसिपल से पूछताछ की और उन्हें फोन कॉल का ब्यौरा देने को कहा। संदीप घोष के फोन कॉल और डेटा खपत का विवरण प्राप्त करने के लिए अधिकारी मोबाइल कंपनी से भी संपर्क करने पर विचार कर रहे हैं। वहीं सीबीआई की टीम जांच के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज भी पहुंची है। सीबीआई टीम में एक महिला अधिकारी भी हैं।
- कोलकाता रेप केस मामले में आरोपी संजय राय का साइको एनालिसिस टेस्ट शुरू हो गया है। CFSL टीम इस टेस्ट को अंजाम दे रही है।
- कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल में तोड़ फोड़ के मामले में 2 और लोग गिरफ्तार, अब तक कुल 32 लोग पकड़े गए हैं। वहीं कोलकाता में आज भी जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है। पूरे बंगाल में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हैं।
- टीएमसी के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कोलकाता रेप मर्डर केस पर बयान बड़ा दिया है। रॉय ने कहा कि मामले में पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी है।
- कोलकाता पुलिस ने आरजी कर अस्पताल रेप और मर्डर मामले में दो एफआईआर दर्ज की है। इसमें एक मामला गलत जानकारी फैलाने के लिए है तो दूसरा पीड़िता की पहचान उजागर करने के लिए। दोनों मामलों में पुलिस ने दो डॉक्टर्स और बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी को पूछताछ का नोटिस भेजा है।
- गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से कहा है कि वह कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस में प्रत्येक दो घंटे पर मामले की सिचुएशन रिपोर्ट केंद्र सरकार के साथ साझा करे।
ये भी पढ़ेंः कोलकाता रेप-मर्डर केस में बोलीं निर्भया की मां, कहा- ऐसी घटनाएं तब तक होती रहेंगी…
मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मनोवैज्ञानिक और व्यावहारिक जांच के लिए सीएफएसएल की टीम कोलकाता पहुंच गई है। ये टीम आरोपी का साइकोएनालिसिस और लेयर्ड वॉयस एनालिसिस टेस्ट करेगी। इससे यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि आरोपी कोई जानकारी छुपा रहा है कि नहीं।
दूसरी ओर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष से लगातार दूसरे दिन पूछताछ जारी रही। शनिवार को घोष पूछताछ के लिए सुबह 10.30 बजे सीबीआई के दफ्तर पहुंचे और फिर सीबीआई ने पूछताछ शुरू की।
बता दें कि 9 अगस्त की रात राज्य सरकार द्वारा संचालित आरजी कर अस्पताल के सेमीनार रूम में 31 वर्षीय महिला डॉक्टर की लाश मिली थी। महिला डॉक्टर पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर थीं। उनकी हत्या के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन भड़क उठा है। मामले में अगले ही दिन संजय रॉय नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
महिला डॉक्टरों की सुरक्षा पर बड़ा फैसला
पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने रात्रिरर साथी (हेल्पर्स ऑफ द नाइट) नाम से एक कार्यक्रम का ऐलान किया है। ये हेल्पर्स रात के समय ड्यूटी करेंगे। सरकार का मकसद इस प्रोग्राम के जरिए सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, हॉस्टलों और अन्य स्थानों पर महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करना है। इस प्रोग्राम के तहत महिलाओं के लिए अलग से रेस्ट रूम बनाया जाएगा, जिसमें टॉयलेट्स की भी व्यवस्था होगी। रात के समय रात्रिरर साथी या महिला वॉलंटियर्स ड्यूटी पर होंगी। अस्पताल या अन्य परिसर में महिलाओं के लिए सेफ जोन बनाए जाएंगे, जहां सीसीटीवी से मॉनिटरिंग होगी।
प्रधानमंत्री से IMA की मांग
इंडियन मेडिकल एसोशिएसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी मांग की है। कोलकाता रेप मर्डर केस के बाद शनिवार को प्रदर्शन करने वाली डॉक्टरों की ओर से आईएमए ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कर्मियों और अस्पतालों के लिए केंद्रीय स्तर पर कानून बनाने की मांग की है। साथ ही अस्पतालों को सेफ जोन्स घोषित करने की मांग की है, जिसमें पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मौजूद हो।