whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

लेटरल एंट्री भर्ती पर रोक के बाद आई चिराग पासवान की पहली प्रतिक्रिया, नरेंद्र मोदी के लिए कह दी ये बड़ी बात...

UPSC ने संयुक्त सचिव और संयुक्त सह सचिव के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। विरोध के बाद अब इस विज्ञापन को वापस ले लिया गया है।
04:42 PM Aug 20, 2024 IST | Amit Kasana
लेटरल एंट्री भर्ती पर रोक के बाद आई चिराग पासवान की पहली प्रतिक्रिया  नरेंद्र मोदी के लिए कह दी ये बड़ी बात
Chirag Paswan

UPSC Lateral Entry: लेटरल एंट्री भर्ती पर रोक के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लेटरल एंट्री भर्ती को वापस करके यह साबित किया कि वे पूरे समाज के लिए चिंतित रहते हैं। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि उन्होंने लेटरल एंट्री के जरिए 45 पदों पर भर्ती के विज्ञापन पर रोक लगाने के लिए यूपीएससी को लेटर लिखा। बता दें कि सरकार के लेटर के बाद यूपीएससी ने ये विज्ञापन वापस ले लिया है।

Advertisement

Advertisement

चिराग पासवान ने जताई थी आपत्ति

चिराग पासवान ने इससे पहले इस विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए मीडिया में बयान दिया था। अब यूपीएससी के इस विज्ञापन को वापस लेने के बाद उन्होंने कहा कि लेटरल एंट्री में आरक्षण के प्रावधानों का ध्यान नहीं रखा गया और ये बात पीएम मोदी तक पहुंचाई गई थी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने पीएम कार्यालय समेत अलग-अलग संबंधित अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी थी और इससे संबंधित दस्तावेज उनके समक्ष पेश किए थे।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Murder Case: इतनी मासूम थी… कैमरे के सामने छलका पीड़िता की दोस्त का दर्द

पीएम ने बड़े वर्ग की चिंता की

चिराग पासवान का कहना था कि मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के सभी जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लोगों को समझा और इस फैसले को वापस लेने का काम किया। चिराग पासवान बोले की मैं देशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इसके लिए धन्यवाद करता हूं। पीएम ने एक बड़े वर्ग का चिंता करते हुए नियुक्तियों को रद्द करने का काम किया गया।

केंद्र सरकार ने उठाया ये कदम

बता दें कि केंद्र सरकार ने संयुक्त सचिव और संयुक्त सह सचिव के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। इस मुद्दे पर पहले विपक्ष ने मोर्चा खोला और बाद में एनडीए सहयोगियों ने भी फैसले की आलोचना की थी। इसके बाद मंगलवार की दोपहर केंद्र सरकार की ओर से लेटरल एंट्री के जरिए भर्ती प्रक्रिया रोकने की जानकारी दी गई।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो