'जो 420, वे कर रहे 400 पार की बात'; एक्टर Prakash Raj का विवादित बयान, पार्टियों को बताया 420
Actor Prakash Raj Statement on Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। वहीं राजनीति में रुचि रखने वाले सेलेब्रिटी भी गाहे बेगाहे तंज कसते रहते है। ऐसा ही एक तंज एक्टर प्रकाश राज ने देश के राजनीतिक दलों पर कसा है।
प्रकाश राज ने रविवार को चिक्कमंगलूर में एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतने की बात कर रहा है, वह 'अहंकारी' है। फैसला जनता करेगी, किसी के कह देने से 400 सीटों खाते में नहीं आ जाएंगी। राजनीतिक दलों को अहंकार नहीं करनपा चाहिए।
Taking a veiled dig at PM Modi's claims that the NDA would return to power with over 400 seats, Prakash Raj said that there is "no chance" that a single party can win 400 or more seats "in a democracy"#Karnataka #prakashRaj (@anaghakesav)https://t.co/YhAocZsqwL
— IndiaToday (@IndiaToday) March 18, 2024
लोकतांत्रिक देश की सरकार जनता चुनती है
भाजपा का नाम लिए बिना अभिनेता प्रकाश राज ने बयान दिया कि जिन्होंने 420 (धोखाधड़ी) की है, वे इस बार के लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने की बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने नारा दिया- अबकी बार 400 पार, 400 से ज्यादा सीटें जीतकर तीसरी बार सरकार बनाएंगे। कांग्रेसी भी कहते हैं कि बहुमत के साथ INDI गठबंधन की सरकार बनाएंगे।
चाहे कोई भी पार्टी हो, कांग्रेस हो या कोई और राजनीतिक दल हो, इस तरह के नारे उनके अहंकार को दर्शाते हैं। लोकतांत्रिक देश में कौन राज करेगा, यह फैसला जनता करती है। राजनीतिक दलों के कहने भर से न चुनाव जीते जाते हैं और न सरकार बनती है।
यह भी पढ़ें:Mahadev Satta App केस में फंसे भूपेश बघेल, पूर्व CM समेत 21 पर FIR, जानें क्या लगे आरोप?
राजनीतिक दलों को होश में आने की दी सलाह
प्रकाश राज ने कहा कि नेता और पार्टियां एक सीट तभी जीत सकती हैं, जब जनता उन्हें चुन रही हो। अपना वोट दे रही हो। कोई भी राजनीतिक दल यह दावा नहीं कर सकता कि वे सीटें ले सकते हैं। गत 5 फरवरी को एक भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भाजपा 400 सीटें जरूर जीतेगी।
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए भी उन्होंने कहा था कि भाजपा का तीसरा कार्यकाल ज्यादा दूर नहीं है। ज्यादा से ज्यादा 100 से 125 दिन बचे हैं। कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे भी यही दावा कर रहे हैं। ऐसे कह देने से क्या चुनाव जीते जाते हैं, होश में आओ, सरकार फैसला करेगी।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: वो 7 चेहरे, जो बनेंगे ‘किंगमेकर’; तय करेंगे चुनाव की दशा और दिशा