whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'आपकी कीमत क्या है, 10 लाख रुपये?', पूर्व जस्टिस के बयान पर TMC की EC से शिकायत

Ex-Judge And BJP Leader Controversial Statement : पश्चिम बंगाल में भाजपा उम्मीदवार और पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस मामले में टीएमसी ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की।
02:59 PM May 17, 2024 IST | Deepak Pandey
 आपकी कीमत क्या है  10 लाख रुपये    पूर्व जस्टिस के बयान पर tmc की ec से शिकायत
पूर्व जस्टिस ने सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ विवादित बयान दिया।

West Bengal Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। पश्चिम बंगाल की तमलुक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ विवादित बयान दिया। इस बयान को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।

Advertisement

टीएमसी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

टीएमसी ने चुनाव आयोग से अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ शिकायत की है। पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को यह पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। साथ ही पूर्व जस्टिस ने इस तरह के बयान देकर आदर्श आचार संहिता और कानून के अन्य प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : ‘अखिलेश का दिल ही टूट गया… बस आंसू नहीं निकले’, बाराबंकी में पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

Advertisement

अभिजीत गंगोपाध्याय ने क्या दिया विवादित बयान?

भाजपा नेता अभिजीत गंगोपाध्याय ने पूर्वी मिदनापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी कहती है कि संदेशखाली से बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा को 2,000 रुपये में खरीदा गया था तो ममता बनर्जी आपकी कीमत क्या है, 10 लाख रुपये? ऐसा इसलिए क्योंकि आप एक प्रसिद्ध मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। रेखा पात्रा घरों में काम करती हैं, इसलिए उन्हें 2000 रुपये में खरीदा जा सकता है। आखिर कैसे एक महिला दूसरी महिला का इतना अपमान कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में रवि किशन को कौन दे रहा टक्कर? एक्टर ने खुद किया खुलासा, देखें Video

टीएमसी ने अभिजीत गंगोपाध्याय पर साधा निशाना

पूर्व जस्टिस के इस विवादित बयान से तृणमूल कांग्रेस को हमला करने का मौका मिल गया। टीएमसी नेता और मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने अभिजीत गंगोपाध्याय पर पटलवार करते हुए कहा कि आखिर एक सभ्य और पढ़ा लिखा व्यक्ति ऐसी भाषा का प्रयोग कैसे कर सकता है? उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करके सभी हदें पार कर दी हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो