Manipur: कुकी उग्रवादियों ने किया सीआरपीएफ कैंप पर हमला, मुठभेड़ में 11 उग्रवादी मार गिराए गए
Kuki insurgents attack at Jiribam police station: मणिपुर में कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम के बोरो बेकरा स्थित सीआरपीएफ कैंप (पुलिस स्टेशन) पर सोमवार दोपहर हमला कर दिया। इस बीच सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि इस हमले में 11 कुकी उग्रवादियों को मार गिराया जा चुका है। वहीं, दो सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे ये हमला हुआ था। बताया जा रहा है कि जब सीआरपीएफ कैंप में सुरक्षाकर्मी रोजाना ड्रिल में लगे थे तो अचानक कुकी उग्रवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक चली गोलियों से शुरुआत में कुछ देर के लिए कैंप में अफरातफरी का माहौल बन गया। चंद मिनटों में ही सुरक्षाबलों को ये समझने में देर न लगी की उन पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया है, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पोजिशन लेकर जवाबी फायर किया।
ये भी पढ़ें: Video: इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में बड़ा धमाका, आसमान में फैला धुएं का गुबार, मचा हड़कंप
सीआरपीएफ कैंप के आसपास कई घरों में लगाई आग
सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार मारे गए कुकी उग्रवादियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं, जिनमें 4 एसएलआर, 3 AK-47, आरपीजी आदि शामिल हैं। बताया जा रहा है कि उग्रवादियों ने सेना का ध्यान भटकाने और दहशत का माहौल बनाने के लिए सुरक्षाकर्मियों पर हमले के साथ आसपास के कुछ मकानों को आग के हवाले किया था।
अपना खौफ पैदा करने के लिए खेतों और घरों पर फेंके बम
इस हमले के बाद घटनास्थल पर सीआरपीएफ, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के बड़ी संख्या में जवान तैनात हैं। अभी तक की जांच में सामने आया है कि उग्रवादियों ने कैंप और उसके आसपास घरों और खेतों पर फायरिंग की और बम फेंके, जिससे इलाके में अपना खौफ पैदा किया जा सके। बता दें बीते चार दिनों में ये मणिपुर में चौथा हमला है।
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल उपचुनाव से पहले ECI का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस, CAPF का हिस्सा रहेगी पुलिस