whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

पहले NEET...अब UGC-NET, मोदी 3.0 की बोहनी ही हुई खराब! 3 बड़ी घटनाएं जो शपथ के 10 दिन के अंदर-अंदर हुई

Modi 3.0 Beginning got Spoiled: नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए 10 दिन का समय बीता है। पिछले 10 दिनों में कोई ऐसा दिन नहीं गया जब पीएम मोदी और उनकी सरकार को विपक्ष ने कोसा नहीं हो। पहले नीट यूजी, फिर कंचनजंगा एक्सप्रेस का दुर्घटनाग्रस्त होना और अब यूजीसी नेट का एग्जाम रद्द करना।
09:10 AM Jun 20, 2024 IST | Rakesh Choudhary
पहले neet   अब ugc net  मोदी 3 0 की बोहनी ही हुई खराब  3 बड़ी घटनाएं जो शपथ के 10 दिन के अंदर अंदर हुई
शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी

Modi 3.0 Beginning got Spoiled: केंद्र में मोदी सरकार 3.0 को बने कुछ ही दिन हुए हैं। इस बीच नीट और यूजीसी नेट से जैसी बड़ी परीक्षाएं सरकार के लिए परेशानी का सबब बन गई है। कुल मिलाकर मोदी सरकार 3.0 की बोहनी ही खराब कर दी। सबसे पहले चुनाव परिणाम के दिन नीट का रिजल्ट जारी हो जाना। इसके बाद उसमें सामने आई गड़बड़ियों और विपक्ष के सवालों से सरकार लगातार दो-दो हाथ कर रही है। अब ये खबर सामने आई है कि कल सरकार ने यूजीसी नेट का पेपर कैंसिल कर दिया। 18 जून को यूजीसी नेट की परीक्षा हुई थी लेकिन 1 दिन बाद ही सरकार को पेपर कैंसिल करना पड़ा। क्या इस परीक्षा में भी धांधली हुई है। हालांकि केंद्र सरकार इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है।

चुनावी नतीजों के दिन से ही सरकार पर विपक्ष हमलावर है। पहले तो बीजेपी को पहले की अपेक्षा कम सीटें मिली। ऐसे में चुनावी नतीजों को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी को संघ से लेकर विपक्ष ने पानी पी-पीकर कोसा। इसके बाद नीट के नतीजों ने सरकार की किरकिरी करा दी। हंगामा होने के बाद परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए हरकत में आई और एजेंसी ने बोनस नंबर वाले छात्रों के स्कोर कार्ड कैंसिल कर दिए। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा को कैंसिल करने से इंकार करते हुए नोटिस जारी किया। कुल मिलाकर पीएम मोदी को शपथ लिए 10 दिन हुए हैं लेकिन परीक्षाएं सरकार के लिए गले की फांस बन गई है। युवा वोटर्स इस बार अग्निवीर और सरकारी नौकरियों में कमी के चलते बीजेपी से दूर हो गए। इसका परिणाम यह हुआ कि पार्टी इस बार बहुमत से दूर रह गई।

रेल हादसे पर विपक्ष ने जमकर सुनाया

नीट यूजी के अलावा पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुआ हादसा भी मोदी सरकार के लिए परेशानी का सबब बना रहा। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से अधिक लोग घायल हो गए। सरकार ने पिछले कार्यकाल में बालासोर हादसे के बाद सभी गुड्स और पैसेंजर ट्रेनों में कवच सिस्टम लगाने की बात कही थी लेकिन इस बीच हुए इस हादसे ने मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। इसके साथ ही खाली पदों को लेकर भी विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस ने कहा कि रेलवे में 3 लाख से ज्यादा पद खाली है।

यूजीसी नेट की परीक्षा भी करनी पड़ी रद्द

नीट यूजी, रेल हादसे के बाद सरकार को कल शाम को एक और झटका लगा जब नेशनल साइबर क्राइम काॅर्डिनेशन सेंटर की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी नेट परीक्षा रद्द कर दी। परीक्षा रद्द करने के फैसल के बाद विपक्ष ने एक बार फिर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इस बीच सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा तो बहुत करते हैं, नीट परीक्षा पर चर्चा कर करेंगे? वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी राज में हर परीक्षा का पेपर लीक होगा यह तय है। उधर उद्धव ठाकरे ने तो एनटीए को लापरवाह और खोखला बताते हुए बंद करने तक की बात कह डाली।

पीएम मोदी के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं 3.0

कुल मिलाकर सहयोगियों के सहारे चल रही मोदी सरकार इस बार शपथ के शुरुआती दिनों से ही परेशानी में है। बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी को 240 सीटों पर जीत मिली। जबकि 2014 में पार्टी ने 282 और 2019 में 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस बार पीएम मोदी की सरकार टीडीपी और जेडीयू के सहारे चल रही है। ये दोनों पार्टनर पहले भी कई एनडीए में साथ रह चुके हैं और पीएम मोदी के कारण उनसे किनारा भी कर चुके हैं।

हालांकि नीतीश बार-बार यह कहते हुए सुनाई दिए हैं कि वे इस बार कहीं नहीं जा रहे हैं। वे पहले भी ऐसे आश्वासन देकर महागठबंधन में शामिल होते हुए देखें गए हैं। वहीं स्पीकर को लेकर होने वाली परीक्षा अभी बाकी है। जहां एक तरफ बीजेपी अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है तो वहीं विपक्ष चाहता है कि बीजेपी के इतर एनडीए के किसी अन्य सहयोगी पार्टी से स्पीकर का चुनाव हो। कुल मिलाकर 3.0 पीएम मोदी के लिए भी किसी परीक्षा से कम नहीं है।

ये भी पढ़ेंः जहरीली शराब पीने से 25 की मौत, 60 अस्पताल में भर्ती; तमिलनाडु सरकार में मचा हड़कंप

ये भी पढ़ेंः UGC-NET 2024 परीक्षा रद्द, अखिलेश यादव बोले- पेपर लीक सरकार कुछ ही दिनों की मेहमान

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो