whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकारी गर्ल्स हॉस्टल में शिक्षकों और छात्राओं के डांस पर बवाल क्यों? हो गई कार्रवाई; ये है कारण

Dhar School Viral Video : मध्य प्रदेश के धार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कूल की छात्राएं और शिक्षिकाएं डांस कर रही हैं। जानें उनके ऊपर कार्रवाई क्यों होने जा रही है।
10:32 AM Dec 29, 2024 IST | Avinash Tiwari
सरकारी गर्ल्स हॉस्टल में शिक्षकों और छात्राओं के डांस पर बवाल क्यों  हो गई कार्रवाई  ये है कारण

Dhar School Viral Video : मध्य प्रदेश के एक स्कूल में शिक्षिकाओं और छात्राओं का डांस करना भारी पड़ गया है। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। मामला मध्य प्रदेश के धार जिले का है, जहां कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास स्कूल की छात्राओं का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्हें राष्ट्रीय शोक के दौरान नाचते देखा गया। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने नोटिस जारी किया।

Advertisement

वायरल हो रहे वीडियो में महिला स्टाफ के सदस्यों को छात्रों के साथ 'घूमर' सहित फिल्मी गानों पर नाचते हुए दिखाया गया। यह फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद तुरंत प्रशासनिक कार्रवाई की गई। दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। राष्ट्रीय शोक की अवधि के बावजूद धार जिले के सरकारी छात्रावास में वार्षिक समारोह आयोजित किया गया।

नोटिस जारी कर मांगा गया जवाब

प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक चौधरी ने पुष्टि की कि कस्तूरबा गांधी कन्या विद्यालय आवासीय छात्रावास में कार्यक्रम के आयोजन में भाग लेने वाले स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जवाब आने के बाद तय होगा कि इन पर क्या कार्रवाई होगी।

Advertisement

देखें वीडियो


जिला कांग्रेस प्रवक्ता एवं नेता प्रतिपक्ष अजय डॉ. मनोहर सिंह ठाकुर ने इस घटना को 'शर्मनाक' और पूर्व प्रधानमंत्री का 'अपमान' बताया। उन्होंने कहा कि छात्रों के प्रदर्शन को स्वीकार किया जा सकता है लेकिन इसमें शामिल शिक्षिकाओं पर कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि उन्हें राष्ट्रीय शोक का ख्याल रखना चाहिए था।

Advertisement

यह भी पढ़ें : बिजली के तार पर कपड़े सुखाते शख्स का वीडियो वायरल, बोला-करंट तो आता नहीं

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद सरकार ने सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया हुआ है। राजकीय शोक के दौरान विधानसभा, सचिवालय समेत अहम कार्यालयों में लगे राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहते हैं। इसके अलावा कोई भी औपचारिक या सरकारी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो