आंध्र प्रदेश की सीमेंट फैक्टरी में विस्फोट, 1 की मौत; 16 लोग झुलसे...10 की हालत बेहद नाजुक
Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में स्थित एक सीमेंट फैक्टरी में भीषण धमाके में एक शख्स की मौत हो गई है। जबकि 16 लोग झुलस गए हैं। सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पतालों में दाखिल किया गया है। बताया जा रहा है कि 10 लोगों की हालत बेहद नाजुक है। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने मामले में संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
#WATCH | Andhra Pradesh: 16 people are injured in an explosion that took place at a cement factory in the NTR District. More details awaited. pic.twitter.com/dZhynvmG4o
— ANI (@ANI) July 7, 2024
10 लोग स्थानीय, बाकी बाहरी राज्यों के
बताया जा रहा है कि झुलसे लोगों में 10 लोग स्थानीय थे। वहीं, अन्य लोग एमपी, बिहार और यूपी के बताए जा रहे हैं। झुलसे कर्मचारियों को इलाज के लिए जग्गैयापेटा और विजयवाड़ा के नजदीकी अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बायलर फटने के कारण हादसा हुआ है। घटना की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने घटना के कारणों और जो लोग इसके लिए जिम्मेदारी हैं, उसको लेकर रिपोर्ट तलब की है। सीएम ने कार्रवाई के आदेश जारी कर घायलों के इलाज में कोताही नहीं बरतने के निर्देश चिकित्सकों को दिए हैं।
वहीं, सीएम ने राहत के लिए मुआवजा दिए जाने का भी ऐलान किया है। वहीं, कुछ मजदूरों ने हादसे के बाद रोष जताया। ये मजदूर फैक्टरी के अंदर घुस गए और शीशे तोड़ डाले। पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को कंट्रोल में किया। जिसके बाद यहां से भीड़ को हटाया गया। हालांकि एक पुलिस अधिकारी ने विस्फोट की बात से इनकार किया है। रवि किरण के अनुसार ऊपरी मंजिल से नीचे काम कर रहे लोगों पर गर्म पदार्थ गिर गया। जिसके कारण वे झुलस गए। दुर्घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है।