खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

अजीत पवार को एनसीपी के तीन विधायकों का खुला समर्थन, बोले-जो फ़ैसला लेंगे उनके साथ खड़े रहेंगे

11:36 AM Apr 18, 2023 IST | Vinod Jagdale
Advertisement

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस के क़द्दावर नेता अजीत पवार पार्टी में रहेंगे या भाजपा के साथ जायेंगे इसपर सस्पेन्स अभी भी बरकरार है लेकिन अजीत पवार के समर्थन में एनसीपी के तीन विधायक खुलकर सामने आए हैं। माणिक कोकाटे, सुनील शेलके और अन्ना बनसोड इन तीनों विधायकों को ने कहाँ है कि पवार जो भी फ़ैसला लेंगे हम उनके साथ खड़े रहेंगे यह तीनों विधायक पहले से ही अजीत पवार के समर्थक है।

Advertisement

सोमवार को अजीत पवार ने पुणे के अपने सभी नियोजित कार्यक्रम रद्द कर दिये और अजीत पवार नॉट रीचेबल की खबरे आने लगी जिसके के बाद अजीत पवार की सफ़ाई आयी की खारघर के अस्पताल में भीषण गर्मी से पीड़ित लोगों को मिलने गया था इसी वजह से उन्हें पुणे का दौरा रद्द करना पड़ा। रविवार को नागपुर में हुई महाविकास अघाडी की जनसभा में अजीत पवार मंच पर थे उद्धव ठाकरे के बग़ल में बैठे लेकिन भाषण नहीं दिया ज़ाहिर है अजीत पवार के पार्टी छोड़ने की बातो को और हवा मिली।कांग्रेस का कहना था की अजीत ने भाजपा के विरोध में भाषण देना ज़रूरी था जिससे इनके पार्टी छोड़ने के खबरो को विराम मिल जाता।

और पढ़िए – बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: SC से राहत मिलने के बाद ममता बनर्जी के भतीजे को CBI ने भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

मुंबई में एक अंग्रेज़ी अख़बार ने इससे पहले दावा किया था की जब अजीत पवार नॉट रीचेबल थे तब वो अमित शाह से मिले थे आज उसी अख़बार ने दूसरा दावा किया है कीअजीत पवार ने 55 में से 40 विधायकों से सहमती फॉर्म पर सिग्नेचर करवा लिए है।2019 में सुबह की शपथ लेकर अजीत की फ़ज़ीहत हुई थी इसबार ऐसी नौबत ना आये इसलिए अजीत पवार ने तैयारी पहले से कर रखी है।

वंचित बहुजन अघाडी के नेता प्रकाश अंबेडकर ने कहाँ है की राज्य में अगले 15 दिनों में राजनीति में बड़ा धमाका होनेवाला है इसपर सुप्रिया सुले का कहना है की मैं वास्तव में जीती हूँ 15 दिन का मैं नहीं बता सकती सुले के बयान मतलब यह है की राजनीति में कुछ भी हो सकता है। इतना तो तय है की राज्य की राजनीति में जो भी धमाका होगा उसकी स्क्रिप्ट भाजपा के द्वारा लिखी गयी होगी।

Advertisement

इस मामले को लेकर संजय राऊत ने बयान देते हुए कहा कि अजीत पवार को लेकर जो अफवाहें उड़ रही हैं वो गलत हैं।वह हमारे साथ हैं। राऊत ने कहा न्यूज पेपर में जो खबर छपी है, उसमें कोई तथ्य नहीं है। यह अफवाह है। आघाड़ी गठबंधन मजबूत है और मजबूत रहेगा।

और पढ़िए – बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: SC से राहत मिलने के बाद ममता बनर्जी के भतीजे को CBI ने भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

NDA में शामिल दल

महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सदस्य हैं. सियासी समीकरणों और दलीय स्थिति पर नजर डालें तो एनडीए गठबंधन के साथ जो दल हैं उनके विधायकों की संख्या 162 है।
भाजपा- 105
शिवसेना (शिंदे गुट)- 40
प्रखर जनशक्ति पार्टी- 2
अन्य दल- 3
निर्दलीय 12

एमवीए में शामिल दल

एनसीपी- 53
कांग्रेस- 45
शिवसेना (उद्धव गुट)- 17
सपा- 2
5- अन्य दल- 4

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

https://drlauryn.com/

Advertisement
Tags :
AjitpawarmaharashtraNCPPoliticsSharadpawar
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement