Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट! 5 रुपये तक घटेंगी कीमतें
Petrol Diesel Price: मोदी सरकार ने दिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने एक खास निर्णय लिया है, जिससे पेट्रोल- डीजल की कीमतों में 5 रुपये तक की कमी आएगी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। दरअसल, सरकार ने डीलर कमीशन में संशोधन और अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद रिफाइनरियों को ट्रेन, सड़क मार्ग से आसानी से जोड़ा जा सकेगा। जिससे एक स्टेट से दूसरे स्टेट में ऑयल सप्लाई आसान होगी। इससे खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में कीमतों में कमी आएगी। चुनावी राज्यों को छोड़कर ये फैसला बुधवार से ही देशभर में लागू हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने की घोषणा
केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- धनतेरस के शुभ अवसर पर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों को दी गई बड़ी सौगात। सात साल से चली आ रही डिमांड हुई पूरी! उपभोक्ताओं को मिलेंगी बेहतर सेवाएं, लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।
धनतेरस के शुभ अवसर पर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों को दी गई बड़ी सौगात का हार्दिक स्वागत!
7 वर्षों से चली आ रही डिमांड हुई पूरी!
उपभोकताओं को मिलेंगी बेहतर सेवाएं पर पेट्रोल और डीज़ल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं।
तेल कंपनियों द्वारा दूरदराज़ स्थानों (तेल विपणन… https://t.co/SbKtxzYZGR pic.twitter.com/oZDl7ulljF
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) October 29, 2024
तेल कंपनियों द्वारा दूरदराज स्थानों (तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूर) पर स्थित उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने का भी बड़ा निर्णय लिया गया है। इससे बहुत जगहों के उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल और डीजल और सस्ता होगा।
ये भी पढ़ें: ‘हरियाणा चुनाव में गड़बड़ी के आरोप निराधार’, ECI ने 1600 पन्नों में कांग्रेस को दिया ये जवाब
निर्णय का इस तरह होगा असर
केंद्रीय मंत्री ने इस निर्णय को उदाहरण से समझाते हुए लिखा- ओडिशा के मलकानगिरी में कुननपल्ली और कालीमेला में पेट्रोल की कीमत क्रमशः 4.69 रुपये और 4.55 रुपये कम हो जाएगी। जबकि डीजल की कीमत क्रमशः 4.45 रुपये और 4.32 रुपये कम होगी। इसी तरह छत्तीसगढ़ के सुकमा में पेट्रोल की कीमत में 2.09 और डीजल की कीमत में 2.02 की कमी आएगी। डीलर कमीशन में बढ़ोतरी से लगभग 7 करोड़ नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी। पिछले सात साल से लंबित इस मांग के पूरा होने से पेट्रोल पंप डीलरों और देशभर में 83,000 से ज्यादा पेट्रोल पंपों पर काम करने वाले लगभग 10 लाख कर्मचारियों के जीवन में खुशी और आनंद आएगा।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने की पुष्टि
सरकार के इस ऐलान के बाद हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- दीपावली के शुभ अवसर पर एचपीसीएल को 30 अक्टूबर 2024 से प्रभावी डीलर कमीशन में संशोधन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इससे पेट्रोल और डीजल के खुदरा बिक्री मूल्य पर कोई अतिरिक्त प्रभाव नहीं पड़ेगा।
On the auspicious occasion of Deepawali, HPCL is happy to announce revision in dealer commission effective 30th October 2024. This will have no additional impact on the Retail Selling Price of Petrol & Diesel.
Thru this revision, HPCL aims to strengthen the ability of our dealer…— Hindustan Petroleum Corporation Limited (@HPCL) October 29, 2024
इस संशोधन के जरिए एचपीसीएल का लक्ष्य रोजमर्रा के आधार पर हमारे रिटेल आउटलेट्स पर आने वाले लाखों ग्राहकों को लाभ देना है। हमने माल ढुलाई के इंट्रास्टेट राशनलाइजेशन का भी कार्य किया है। जिससे आदर्श आचार संहिता वाले क्षेत्रों को छोड़कर दूरदराज के स्थानों पर ग्राहकों को लाभ होगा।
BPCL is pleased to announce an increase in Petrol Pump Dealers' Commission, effective tomorrow, for enhancing customer services and staff welfare at no additional cost to consumers. We wish our channel partners continued success in our shared vision of serving our customers with…
— Bharat Petroleum (@BPCLimited) October 29, 2024
भारत पेट्रोलियम ने कही ये बात
वहीं भारत पेट्रोलियम ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है। बीपीसीएल ने एक्स पर लिखा- पेट्रोल पंप डीलरों के कमीशन में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। ये कल से प्रभावी होगी। यह वृद्धि उपभोक्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त लागत के ग्राहक सेवाओं को बढ़ाने के लिए की गई है। हम पेट्रोल/डीजल में मूल्य असमानताओं को कम करने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई युक्तिकरण की शुरुआत कर रहे हैं। जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को काफी लाभ होगा।
यह भी पढ़ें : फॉर्म-17C से क्या होंगे नुकसान? वोटिंग के बीच क्यों उठ रही इसे सार्वजनिक करने की मांग