whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या है प्राइवेट मेंबर बिल? राज्यसभा में लिस्टेड, जानें AI के खतरे से कैसे मिलेगी राहत

Private Member Bill : दुनियाभर में एआई को लेकर मंथन चल रहा है। एआई से प्रभावित कर्मचारियों के अधिकारों की सुरक्षा कैसे होगी? इसे लेकर टीएमसी सांसद ने एक प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया, जो राज्यसभा में सूचीबद्ध हो गया है।
10:01 PM Jul 28, 2024 IST | Deepak Pandey
क्या है प्राइवेट मेंबर बिल  राज्यसभा में लिस्टेड  जानें ai के खतरे से कैसे मिलेगी राहत
राज्यसभा में प्राइवेट मेंबर बिल लिस्टेड।

Private Member Bill : लोगों के कामकाज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) किस तरह से प्रभावित कर सकता है? इसे लेकर दुनियाभर में मंथन चल रहा है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस की सांसद मौसम नूर ने राज्यसभा में एक बिल पेश किया, जिसमें उन्होंने कार्यस्थल पर एआई टेक्नोलॉजिस्ट के उपयोग में पारदर्शिता लाने की वकालत की, ताकि नियुक्ति और पदोन्नति में पक्षपात और भेदभाव को रोका जा सके। उच्च सदन में इस बिल को सूचीबद्ध कर लिया गया है।

Advertisement

मौसम नूर द्वारा राज्यसभा में पेश किए गए इस प्राइवेट बिल 'कार्यबल अधिकार (AI) विधेयक, 2023' में कहा गया है कि कार्यस्थलों पर तेजी से एआई का उपयोग हो रहा है, इसलिए कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनों को उसके अनुकूल बनाना होगा। अगर कोई संगठन एआई का इस्तेमाल करता है तो इस विधेयक से उस संगठन के कर्मचारियों का अधिकार सुनिश्चित होगा।

यह भी पढ़ें : BJP Rajya Sabha Seat: BJP Rajya Sabha Seat: राज्यसभा में BJP की 15 सीटें कम होने के क्या मायने? कैसा होगा असर

Advertisement

क्या है इस बिल का मकसद?

Advertisement

इस विधेयक में यह भी कहा गया है कि सरकार को कार्यस्थल पर एआई टेक्नोलॉजिस्ट के इस्तेमाल में पारदर्शिता सुनिश्चित करनी चाहिए और कर्मचारियों को सिर्फ एआई जनित प्रक्रियाओं पर आधारित कार्यों या निर्णयों को अस्वीकार करने का अधिकार मिलना चाहिए। अगर उन्हें लगता है कि इससे उनके अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है।

यह भी पढ़ें : ‘मुझे बनाने वाली सोनिया गांधी…’ मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर क्यों गुस्सा हुए सभापति जगदीप धनखड़

कर्मियों के अधिकारों की कैसे होगी सुरक्षा?

इस विधेयक मकसद एआई से प्रभावित कर्मचारियों के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण और कौशल के अवसर को प्रदान करना है। साथ ही इसके जरिए डेटा सिक्योरिटी और पर्सनल डिटेल्स की गोपनीय हैंडलिंग सहित कर्मियों के गोपनीयता अधिकारों की सुरक्षा करना भी है। विधेयक में यह कहा गया है कि सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि अगर कोई कंपनी एआई लागू करती है तो उसके लिए पहले कर्मचारियों की सहमति जरूरी होनी चाहिए।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो