रेणुकास्वामी हत्याकांड की पूरी कहानी, पिटाई से पहले क्या-क्या हुआ? कैब ड्राइवर्स ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Renuka Swamy Murder Case: कर्नाटक के रेणुकास्वामी हत्याकांड इस समय सुर्खियों में है। मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हत्याकांड में कन्नड़ एक्टर दर्शन समेत एक दर्जन लोगों को पुलिस अभी तक अरेस्ट कर चुकी है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। जांच में सामने आया है कि रेणुकास्वामी की बेल्ट से पिटाई की गई थी। इसके बाद उसके सिर को दीवार पर टकरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं शव का पोस्टमाॅर्टम करने वाले डाॅक्टरों ने बताया कि रेणुकास्वामी के शरीर की कई हड्डियां टूट गई थीं। ऐसे में आइये जानते हैं कैब चालक रवि शंकर की जुबानी की उस रात हुआ क्या था।
किराए के इंतजार में खड़ा रहा कैब चालक रविशंकर
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार कैबचालक रवि शंकर ने बताया कि रेणुकास्वामी मेरी कैब से उतरते ही 30 लोगों से भिड़ जाते हैं। जो उनका पहले से इंतजार कर रहे होते हैं। रवि शंकर ने बताया कि चित्रदुर्ग से कैब में वापस आते समय रेणुकास्वामी घबराए हुए थे, लेकिन भीड़ कम होती देख उन्हें थोड़ी राहत मिली। रवि ने अपने साथी टैक्सी चालकों को बताया कि वह शेड के बाहर खड़ा रहा क्योंकि वह अपने किराए मिलने का इंतजार कर रहा था। इसके अलावा लगातार लोग शेड में आ जा रहे थे। ऐसे में काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब रेणुकास्वामी बाहर नहीं आए तो रवि को शक होने लगा। उसे घटनास्थल पर लाने वाले लोगों द्वारा हत्या की बात कबूल करने के लिए कहने पर रवि ने इंकार कर दिया। इसके बाद उसे 4000 रुपए का किराया मिला और वह वहां से चला गया।
Famous Kannada actor Darshan Thoogudeepa & Actress Pavithra Gowda arrested in connection with a murder case of their fan.
The body of victim Renuka Swamy was found in a Bengaluru drain on June 9.
Police seize cars used in the murder, including a Jeep belonging to Darshan. pic.twitter.com/Yo8P7QIN2W
— Toofan - Balakrishna- Journalist (@Toofandaily) June 13, 2024
कैब चालक रवि को मीडिया के जरिए जब दो दिन बाद पता चला कि इस मर्डर में उसे संदिग्ध बताया गया था है तो वह हैरान रह गया। उसने अपने साथियों से सलाह लेने के बाद गुरुवार को चित्रदुर्ग में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि उन्हें नहीं पता था कि दर्शन के कट्टर समर्थक रेणुकास्वामी की हत्या हो जाएगी।
कैब में रेणुकास्वामी ने नहीं मांगी माफी
वहीं एक अन्य टैक्सी चालक मोहन ने बताया कि रेणुकास्वामी को उनकी इच्छा के खिलाफ वहां से नहीं ले जाया गया था। अगर उसे अपनी जान का खतरा होता तो वह आसानी से भाग सकता था। मोहन के अनुसार, रवि ने अपने दोस्तों को बताया कि चित्रदुर्ग में दर्शन के प्रशंसक और ऑटो चालक जगदीश उर्फ जग्गा ने शनिवार की सुबह बेंगलुरु के लिए वाहन किराए पर लेने के लिए सुरेश से संपर्क किया था, जो एक कैब चालक भी है। कैब में बैठे तीनों युवक पवित्रा गौड़ा और दर्शन के बारे में सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी पर चर्चा करने में व्यस्त थे। उन्होंने बार-बार रेणुकास्वामी से सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगने के लिए कहा, जिन्होंने उन्हें बताया कि उन्होंने कोई भी खराब टिप्पणी पोस्ट नहीं की है।
ये भी पढ़ेंः मर्डर मिस्ट्री में फंसा एक्टर, तो पत्नी ने किया अलग होने का फैसला! क्या एक्ट्रेस संग नजदीकियां बनी वजह?
ये भी पढ़ेंः अवैध खनन…ट्रस्ट बनाकर निवेश… हाजी इकबाल ने काली कमाई से ऐसे बनाई 4400 करोड़ की अकूत संपत्ति