अहंकार के कारण ही भाजपा चुनाव हारी, संजय राउत ने RSS नेता इंद्रेश के बयान को ठहराया सही
Shiv sena MP Sanjay Raut on RSS Leader Indresh Kumar Statement: लोकसभा चुनाव में भाजपा को उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिलने और 400 पार के नारे के फेल होने के बाद विपक्ष लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहा है। विपक्ष को आरएसएस का साथ भी मिल रहा है। ताजा बयान शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत से जुड़ा है। संजय राउत ने कहा कि आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने सही कहा है बीजेपी अहंकार के कारण ही चुनाव हार गई।
महाराष्ट्र सरकार के वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ का फंड देने के फैसले पर विश्व हिंदू परिषद के विरोध को लेकर संजय राउत ने कहा कि कर लीजिए आंदोलन किसने रोका है आपको। यह आपकी सरकार है। आपके ही लोगों ने यह फैसला किया है। वहीं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल के बयान पर उन्होंने कहा कि गुलाम ज्यादा नहीं बोलते हैं। उन्हें पता है कितनी बात कहनी है। अगर वो कहेंगे तो उनकी फाईल खुल जाएगी। महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता छगन भुजबल ने कहा था कि हमें लोकसभा चुनाव के लिए 48 सीटों में से केवल 4 सीटें दी गईं।
VIDEO | Here’s what Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut said on RSS leader Indresh Kumar’s ‘those who became arrogant were stopped at 241 by Lord Ram’ remark.
“The public has stopped the politics of arrogance. In the coming days, we hope RSS will have a similar stand. We hope… pic.twitter.com/oMyfyYAsXw
— Press Trust of India (@PTI_News) June 14, 2024
इंद्रेश कुमार ने ये कहा था
बता दें कि गुरुवार को जयपुर के कानोता में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि भाजपा को भगवान राम ने अहंकार का दंड दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान राम सभी के साथ न्याय करते हैं। जिन लोगों ने राम की भक्ति की थी उनमेें अहंकार आ गया था। इसलिए उन लोगों को जो शक्ति मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिली। इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि अहंकार के कारण भगवान ने उनको मिलने वाली उस ताकत को रोक दिया और वे 240 सीटों पर ही रुक गए।
ये भी पढ़ेंः ‘BJP को राम ने अहंकार का दंड दिया…’ लोकसभा चुनाव नतीजों पर RSS नेता ने सुनाई खरी खोटी
ये भी पढ़ेंः ‘काम करें…अहंकार नहीं पालें…’ मोदी की शपथ के बाद RSS की पहली प्रतिक्रिया