महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को पहले ही चुनाव में मिली हार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर जीते
Jammu Kashmir Assembly Election Result: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों में महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हार स्वीकार कर ली है। इल्तिजा को नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद शाह वीरी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। बशीर को 12वें राउंड की गिनती के बाद 31292 वोट मिले हैं, जबकि इल्तिजा को 22534 वोट मिले हैं। बशीर ने इल्तिजा को 8 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। तीसरे नंबर पर रहे बीजेपी के सोफी युसुफ को सिर्फ 3468 वोट मिले हैं। इस सीट पर नोटा के 1475 वोट मिले हैं।
वहीं पीडीपी के अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो कुपवाड़ा से मीर मोहम्मद फयाज, त्रात से रफीक अहमद नायक और देवसर से मोहम्मद सरताज मदनी आगे चल रहे हैं। हालांकि त्राल और देवसर में पार्टी के पास बहुत वोटों की बढ़त है। और इन सीटों पर आधी से ज्यादा राउंड की गिनती बची हुई है।
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में JJP और AAP का इतना बुरा हश्र क्यों? 1 सीट के लिए तरसीं दोनों पार्टियां
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक जम्मू और कश्मीर में बीजेपी को 6 सीटों पर जीत मिल गई है। जबकि 23 सीटों पर वह आगे चल रही है। नेशनल कॉफ्रेंस को 4 सीटों पर जीत मिली है और 37 सीटों पर बढ़त है। पीडीपी को एक सीट पर जीत मिली है और वह तीन सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है।